ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रामविलास पासवान को महागठबंधन में वापस आने का न्योता दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पासवान के साथ बात करने तैयार हैं। वे चाहें तो वापस आ सकते हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र में एनडीए में शामिल लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी उनके साथ किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। पासवान ने कभी धोखा नहीं दिया था। इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला था।

उन्होंने ट्वीट किया कि जब नीतीश चाचा हमारे साथ थे, तब हमारे जनसर्थन के बलबूते विशेष राज्य का दर्जा मांगते थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री के बजाए नीति आयोग से याचना कर रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा लालू प्रसाद से तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों की मुलाकात पर लालू की जमानत अर्जी रद्द करने की मांग को लेकर जमकर निशाना साधा था। तेजस्वी ने सुशील मोदी से पूछा है कि क्या आप डॉक्टर हैं?

पटना: भले ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में कई खाद्यानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को अपनी बड़ी उपलब्धि बता रहे हों, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानना है कि इससे किसानों की सभी समस्या का समाधान नहीं होगा। नीतीश ने सोमवार को साफ़-साफ़ कहा कि जैसा केंद्र सरकार के कृषि बीमा योजना की जगह, उन्होंने फ़सल सहायता योजना की शुरुआत की। उसी तरह जब तक किसानो को इनपुट सब्सिडी की व्यवस्था नहीं होती, तब तक उनकी लागत कम नहीं होगी।

नीतीश कुमार ने फ़िलहाल बिहार के चार जिलों में ऑर्गेनिक सब्ज़ी के उत्पादन पर इनपुट सब्सिडी की योजना पाइलट परियोजना के रूप में शुरू की है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की पूंजी घट जाएगी। इससे लागत कम होगी और नुक़सान होने पर उन्हें ज़्यादा भार नहीं वहन करना होगा। हालांकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जो विवाद शुरू हुआ है, उस पर नीतीश ने कहा कि इस पर केंद्र की एक संस्था बनी हुई है और वही इसका समाधान कर सकती है।

पटना: विपक्षी पार्टी राजद ने दावा किया कि बिहार में सत्‍तारूढ़ एनडीए में भगदड़ जैसी स्थिति है और सत्तारूढ़ गठबंधन के कई विधायक पाला बदलना चाहते है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह दावा उन खबरों को खारिज करते हुए किया जिसमें कहा गया है कि अमित शाह के हाल के राज्य दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा के बीच सीटों का सौहार्दपूर्ण बंटवारा होना तय हो गया है। उन्होंने कहा, एनडीए में न केवल टूट होने वाली है बल्कि यह एक भगदड़ होगी। जल्द ही राजग (एनडीए) में केवल भाजपा ही बचेगी।''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि किस तरह से उसकी सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना नाराज है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू गठबंधन से अलग हो गए। इसी तरह की चीजें बिहार में हो सकती हैं।

पूर्णिया: पूर्णिया के बायसी के एक निजी स्कूल में जहरीला खाना खाने से 70 बच्चे बिमार पड़ गए। 64 बच्चों को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बच्चों की तबियत रात में खाना खाने के बाद बिगड़ी। बच्चों की तबियत जहरीली सब्जी खाने के कारण खराब हुई है कल देर शाम कई बच्चों के सिर में अचानक दर्द और उल्टियां होने लगी। काफी देर तक पहले तो स्कूल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब बच्चों की अधिक हालत बिगड़ने लगी तब 11 बजे रात में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम पहुंची और बच्चों का इलाज शुरू किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बायसी एसडीएम सावन कुंमार,डीडीसी रामाशंकर,सदर एसडीएम और सिविल सर्जन पहुंचे और सही इलाज की व्यवस्था करवाई। बायसी एसडीएम सावन कुमार ने बताया कि बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख