ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: इस बार मानसून के मौसम ने जहां राहत प्रदान की है, वहीं कई इलाकों में कहर भी बरपाया है। कहीं लैंड स्लाईडिंग, तो कहीं बाड़ जैसे हालातों से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसी के साथ प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में सामने आया मामला भी कुछ इसी तरह का है। बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज से डराने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां अस्पताल के आईसीयू में बारिश का गंदा पानी घुस गया है। ऐसे में अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को अस्पताल से डर लगने लगा है।

बदइंतजामी के लिए मशहूर पटना का यह अस्पताल 100 एकड़ में फैला है और इसमें 750 बेड हैं। पटना के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी में सबकुछ तैर रहा है और मरीज बेड पर लेटे हैं तथा यही नहीं, पानी में मछलियां भी तैर रही हैं। आईसीयू में भी पानी भरा हुआ है। गौर हो कि आईसीयू में वहीं मरीज आते हैं जिनकी स्थिति बेहद गंभीर होती है।

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बालिका गृह में बच्चियों से कथित उत्पीड़न मामले में सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली है। एक अधिकारी ने आज (रविवार) यह जानकारी दी। मामला मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में रह रहीं लड़कियों के मानसिक, शारीरिक एवं यौन उत्पीड़न से संबंधित है। सीबीआई ने बालिका गृह के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आरोप है कि सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वारा संचालित बालिका गृह के अधिकारियों/कर्मचारियों ने यहां रह रही बालिकाओं का मानसिक, शारीरिक एवं यौन उत्पीड़न किया।’’ मामला तब प्रकाश में आया जब इस साल के शुरू में मुम्बई स्थित एक संस्थान द्वारा किये गये बालिका गृह के सोशल ऑडिट के आधार पर बिहार सामाजिक कल्याण विभाग ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई। ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि बालिका गृह में कई लड़कियों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है।

गया: जिले में शुक्रवार की रात से ही हो रही बारिश ने राजद की एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ साइकिल रैली की रफ्तार रोक दी है। तेजस्वी यादव अब भी बोधगया मंदिर में दर्शन करने के लिए बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। साइकिल यात्रा की शुरुआत बोधगया मंदिर में दर्शन करने के बाद लोगों को संबोधित कर शनिवार की सुबह 10 बजे होनेवाली थी। लेकिन, तेजस्वी यादव अब भी बोधगया मंदिर में दर्शन नहीं कर पाये हैं। बारिश के कारण गांधी मैदान में बारिश का पानी जमा होने के कारण तेजस्वी की साइकिल यात्रा के कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, गया में शुक्रवार की रात से ही हो रही बारिश ने राजद की एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ साइकिल रैली की रफ्तार रोक दी है। वह अब तक बोधगया मंदिर में दर्शन भी नहीं कर पाये हैं। एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ साइकिल रैली के लिए राजद ने 2000 साइकिल भी खरीदी है। इसके अलावा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अपनी साइकिल लेकर रैली में आने के लिए कहा गया है।

पटना: बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में स्थित शेल्टर होम में 29 बच्चियों से रेप के मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक के. एस. द्विवेदी ने बताया कि बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। पीड़ित बच्चियों ने अपने एक साथी की हत्या कर शव को परिसर में दफनाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर शेल्टर होम में सोमवार को खुदाई की गई।

ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे प्रशासन की नाक के नीचे इस शेल्टर होम में बच्चियों से इस वारदात को अंजाम दिया गया और कई दिनों तक किसी को कुछ पता भी नहीं चला? इससे पहले विपक्ष इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहा था, जिस पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने कहा था कि 'बिहार पुलिस ऐसा महसूस नहीं कर रही है क्योंकि हम अपने अब तक के अनुंसाधन से संतुष्ट हैं।' उन्‍होंने कहा था कि मैं अपनी जांच से पूरी तरह संतुष्ट हूं। मुझे इसमें कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख