ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: प्रदेश राजद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की 28 जुलाई से गया से पटना के लिए प्रस्तावित साइकिल यात्रा को लेकर राजद के प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग जगहों पर तैनात रहने की जिम्मेवारी सौंप दी है। इस बात शनिवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने साइकिल यात्रा के रूट का खाका पेश किया। कहा कि 28 जुलाई को गया के गांधी मैदान में सभा होगी और वहां नेता प्रतिपक्ष उसे संबोधित करेंगे। इसी मौके पर तेजस्वी साइकिल मार्च की शुरुआत करेंगे। 28 को ही यात्रा जहानाबाद पहुंचेगी और वहां भी तेजस्वी जनसभा को संबोधित करेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जुलाई को यात्रा मसौढ़ी पहुंचेगी और वहां गांधी मैदान में सभा होगी। यादव उस दिन मसौढ़ी में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

जनसभा भी होगी

साइकिल यात्रा 30 जुलाई की सुबह मसौढ़ी से धनरूआ, संपतचक, बैरिया, पहाड़ी, सिपारा पुल, अनीसाबाद होते हुए रामलखन सिंह यादव कॉलेज परिसर में पहुंचेगी और वहां जनसभा होगी।

वहां से पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर राज्यपाल को विधि-व्यवस्था की स्थिति, दुष्कर्म की घटनाओं और दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपेगा। बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने किया। मौके पर पार्टी नेताओं में राजेंद्र पासवान, चितरंजन गगन, देवमुनी सिंह यादव, रामबली चंद्रवंशी, रामनारायण मंडल, शोभा प्रकाश कुशवाहा, भाई अरुण कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, प्रमोद राम आदि मौजूद थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख