ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस हिरासत में दो युवकों की रहस्यमयी ढंग से मौत को ‘हत्या’ करार देते हुए राज्य प्रशासन से कहा है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। आयोग ने ‘सीतामढ़ी संघर्ष समिति’ नामक संगठन की शिकायत के बाद इस घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य प्रशासन को नोटिस भेजकर 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरुल हसन रिजवी ने मंगलवार को कहा, ‘‘पुलिस हिरासत में दो युवकों की हत्या की गई है। हमने राज्य प्रशासन से कहा है कि वह इस मामले की न्यायिक जांच कराए और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे।’’

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस विभाग के कुछ लोगों को निलंबित किया गया है, लेकिन यह कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल मामले से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो जाना शर्म की बात है। उन्होंने जल्द ही भाजपा छोड़ने के संकेत भी दिए। आईएएनएस के मुताबिक पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। वहां से निकलने के बाद पत्रकारों से मुखातिब सिन्हा ने भाजपा छोड़ने के बाबत पूछे जाने पर कहा, “अब तो घड़ी नजदीक ही आ रही है। इंतजार कीजिए, परिणाम मिलेंगे और अच्छे मिलेंगे।”

'बिहारी बाबू' के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता ने राफेल के मुद्दे पर कहा, “इस मामले की सुनवाई सर्वोच्च अदालत में चल रही है। इस पर ज्यादा कुछ तो नहीं बोल सकता, लेकिन इतना तो कह ही सकता हूं कि इतने अति महत्वपूर्ण मामले में दस्तावेज का रक्षा मंत्रालय से चोरी हो जाना शर्म की बात है। दुख की बात है।”

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड ने स्पष्ट कर दिया कि उनका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन केवल बिहार तक ही सीमित है। पार्टी के विस्तार के मद्देनजर नीतीश कुमार की पार्टी अन्य राज्यों में आगामी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की योजना बना रही है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा, 'गठबंधन केवल बिहार तक सीमित है, इसके बाहर नहीं। इसलिए पार्टी दूसरे राज्यों में स्वतंत्र है और समाजवादी आंदोलन की विरासत के प्रसार के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

जदयू की सोमवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाने का फैसला हुआ है। इस कमेटी में केसी त्यागी, आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर शामिल होंगे, इन्हें पार्टी की राज्य इकाईयों के प्रमुखों के साथ वार्ता करने की जिम्मेदारी दी गई है। त्यागी ने साथ ही कहा कि जदयू ने लक्षद्वीप में इकलौती लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.।इसके साथ ही पार्टी उत्तर-पूर्व, झारखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव लड़ने के लिए विकल्प तलाश रही है।

पटना: केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि जिस तरह से केंद्र की राजग सरकार ने बुलेट (गोली) की लड़ाई जीती है, वह लोकसभा चुनावों में बैलट (मतों) की लड़ाई भी जीतेगी। पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित राजग की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव जिसके लिए अधिसूचना अगले कुछ दिनों में जारी होने की उम्मीद है, की ओर इशारा करते हुए कहा कि साथियों 'युद्ध' का मैदान आ गया है। हम जैसे 'बुलेट' की लड़ाई में जीते हैं वैसे ही 'बैलेट' की लडाई जीतेंगे और 400 से अधिक सीटों पर फिर से कब्जा करके नरेंद्र मोदी जी को देश का अगला प्रधानमंत्री भी बनाएंगे।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति की तारीफ करते हुए पासवान ने कहा ' आज गांधी मैदान में रैली में भाग लेने आए लोग आपको यह कहते हुए सम्मान देना चाहते हैं कि आपकी छाती का आकार कितना है? 56 इंच का नहीं, बल्कि 156 इंच का है।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख