ताज़ा खबरें

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि इस प्रदेश के लोग आपको आवश्वस्त करते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें राजग को मिलेगी । पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित राजग की संकल्प रैली को संबोधित करते हुये नीतीश ने मोदी से कहा ' बिहार के लोग आपको आवश्वस्त करते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें राजग को मिलेगी'।

उन्होंने कहा, 'हाल ही में आतंकवादियों द्वारा की गयी घटना के दौरान हमारे जवान शहीद हुए। जवाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहल की गयी और सेना को खुली छूट दी गयी। देश में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता है। जवाबी कार्रवाई के लिए मैं देश की सेना को सलाम करता हूँ और प्रधानमंत्री को बधाई देता हूँ'। नीतीश ने कहा, 'आतंकवादी घटना के दौरान बिहार के मसौढ़ी के तारेगना डीह के शहीद संजय कुमार सिन्हा, भागलपुर के शहीद रत्न कुमार ठाकुर और बेगुसराय निवासी सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर शहीद पिंटू कुमार सिंह को मैं सलाम करता हूँ। आतंकियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई हो रही है।

पटना: एनडीए की पटना रैली को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने चुटकी ली है। एनडीए की रैली में जुटी भीड़ को लेकर उन्‍होंने पीएम मोदी, नीतीश कुमार और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर निशाना साधा। लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों ज़ोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है, जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है। जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।'

लालू ने आगे ट्वीट किया, 'बिहार की महान न्यायप्रिय धरा ने औक़ात दिखा दिया। योजना फ़ेल होने की बौखलाहट में आदमी कुछ भी झूठ बक सकता है। जुमले फेंक सकता है। बिहार में संभावित हार की घबहराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी भी स्पीच टेलीप्रॉम्‍प्‍टर में देखकर बोलना पड़ रहा है।' गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में किसी जमाने में लालू प्रसाद यादव की रैलियों में रिकॉर्ड भीड़ जुटती थी. एनडीए की रैली में उससे ज्‍यादा भीड़ जुटाने की कोशिश थी। इससे पहले रविवार को जेडीयू ने भी रैली से पहले राजद पर पोस्‍टरों के जरिए हमला बोला था।

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता आतंकवाद, भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने की है जबकि विपक्ष की प्राथमिकता मोदी को खत्म करने की है। पटना के गांधी मैदान में आज आयोजित राजग की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मेरी प्राथमिकता आतंकवाद, गरीबी, भ्रष्टाचार एवं कालाधन को खत्म करने की है पर उनकी प्राथमिकता मोदी को खत्म करने की है।’’

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यह तभी संभव हो पाया है जब 2014 में आपने राजग को एक मजबूत जनादेश दिया। 2014 से लेकर अब तक का समय देश की बुनियादी आवश्यक्ताओं को पूरा करने का था। 2019 के बाद आगे का समय देश को 21वीं सदी में नई उंचाई पर पहुंचाने का है। बीते पांच वर्षों ने नए भारत की एक मजबूत नींव राजग के घटक दलों ने मिलकर तैयार की है। अब समय आ गया है कि इस मजबूत नींव पर सतत, समृद्ध नए भारत का निर्माण हो। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अगर ‘महामिलावट’ वाली सरकार रहती तो न फैसले होते और न ही गरीबों का कल्याण होता। इन लोगों की प्रवृत्ति अपना विकास करने की है। देश का विकास करने की नहीं है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विपक्षी महागठबंधन से अलग हो चुकी बहुजन समाज पार्टी ने अब बिहार में भी अपनी अलग राह बना ली है। बसपा बिहार के सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में है। यहां मुख्यत: दो गठबंधनों से उसका मुकाबला होगा। पहला- जदयू, भाजपा, लोजपा वाले गठबंधन एनडीए से और दूसरा- कांग्रस, राजद, रालोसपा, हम व अन्य पार्टियों वाले महागठबंधन से। बसपा की बिहार प्रदेश इकाई ने गठबंधन से अलग राह पर चलने का निर्णय लिया है। अब पार्टी सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। 'सर्वसमाज के सम्मान में, बहन जी मैदान में' इसी नारे के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है। बिहार में भी बसपा कार्यकर्ता इस नारे के साथ सर्व समाज को पार्टी से जोड़ने की कोशिश में लगे हैं।

दिल्ली में बसपा सुप्रीमो ने 28 को बुलाई बैठक

बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ लाल जी मेधंकर ने रविवार को इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति के अनुसार बसपा अध्यक्ष मायावती ने बिहार के लिए लोकसभा चुनाव, 2019 के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख