ताज़ा खबरें

पटना: पटना में शनिवार को डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे रालोसपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, जिसमें पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गएं। कुशवाहा को अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि शिक्षा में सुधार के मुद्दे पर रालोसपा ने आज आक्रोश मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व खुद उपेन्द्र कुशवाहा कर रहे थे।

लाठीचार्ज की घटना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा विरोधी है और इस कारण आज रालोसपा के आक्रोश मार्च के दौरान पुलिस से लाठियां चलवायी गयी। इसमें कई कार्यकर्ता और समर्थक घायल हुए हैं। कुशवाहा ने कहा, बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लगातार चौपट किया गया, जिसको लेकर रालोसपा महामहिम राज्यपाल से मिल कर अपना ज्ञापन सौंपेगी।

नई दिल्ली: पत्रकार राजदेव हत्याकांड में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत 8 लोगों के खिलाफ आरोप तय हो गया है। सुनवाई के दौरान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन व भागलपुर जेल में बंद अजरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में हुई। बीते पांच जनवरी को एडीजे कोर्ट से केस को विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार की अदालत ने आर.सी 11/2016 मामले में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन समेत आठ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप गठित कर सुनवाई का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

पूर्व सांसद के अलावा जिन सात अभियुक्तों पर आरोप गठित किया गया है उनमें अजहरुद्दीन वेग, विजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोमा, राजेश कुमार, ऋशु कुमार जायसवाल, सोनू कुमार गुप्ता और सोनू कुमार सोनी शामिल हैं। बचाव पक्ष की ओर से वकील शरद सिन्हा ने अदालत में दलील दी जबकि पीड़ति पक्ष की ओर से सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक अतुल कुमार ने बहस में हिस्सा लिया।

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने विपक्ष के नेताओं से जुड़े ठिकानों पर लगातार की जा रही छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) वास्तव में बीबीआई यानी बीजेपी ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन बन गई है।

तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए भाजपा पर जमकर हमला किया और कह- “जो कोई भी भाजपा से हाथ मिलाता है, वह क्लीन-चिट हासिल कर लेता है और राजा हरीश चंद्र बन जाता है। जो लोग उनकी आलोचना करते हैं, वे जांच एजेंसियों के निशाने पर आ जाते हैं। यहां तक की मेरे पिता लालू प्रसाद यादव को भी नहीं बख्शा गया, क्योंकि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के आलोचक रहे हैं।”

पटना: प्रियंका गांधी वाड्रा की सियासत में एंट्री के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। कोई उन्हें उनमें इंदिरा गांधी की छवि देख रहा है तो कोई उनकी नियुक्ति में परिवारवाद का राज्याभिषेक देख रहा है। मगर इन सब के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रियंका पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक दागी जीवनसाथी वाली महिला को लांच करने से अगर कांग्रेस खुश है तो उन्हें यह खुशी मुबारक।

 भाजपा नेता ने अपने ट्वीट में प्रियंका को इंदिरा गांधी से तुलना किए जाने पर भी हमला बोला और लिखा 'किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन और कई विराट कोहली होते। राजनीति में भी डुप्लीकेट नहीं चलता। प्रियंका गांधी भले इंदिरा जी की तरह दिखती हैं, लेकिन एक बड़ा फर्क है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख