ताज़ा खबरें

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि धारा 370 को खत्म नहीं किया जा सकता। इस मुद्दे पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए। आर्टिकिल 370 का संविधान में प्रावधान है। आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए इस धारा को हटाने की जरूरत नहीं है। हम धारा 370 हटाने के खिलाफ हैं। जदयू का यह पहले से ही स्टैंड रहा है और आज भी हम उसी पर कायम हैं। नीतीश कुमार ने गुरुवार की शाम जदयू कार्यालय में पीयू छात्रसंघ के अध्यक्ष मोहित प्रकाश के पिता व समाजसेवी नरेन्द्र सिंह का जदयू में स्वागत किया।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले से पूरा देश आक्रोशित है। आतंकवाद पर करारा प्रहार पूरे देश की मनोदशा है। आतंकी गतिविधियों में जो लोग शामिल हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। कश्मीर के लोगों के खिलाफ कोई अवधारणा नहीं बनायी जानी चाहिए। कश्मीर हमारा धरोहर है। पुलवामा के हमले से वहां के लोग भी दुखी हैं।

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के बरौनी में कहा कि जहां राज्य में एक एम्‍स पटना में सुचारू रूप से काम कर रहा है वहीं दूसरा एम्स बनाने का काम चल रहा है। प्रधानमंत्री के इस बयान पर अब विवाद शुरू हो गया है। राज्य में दूसरे एम्स के निर्माण की घोषणा 2015 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की थी, लेकिन सच्चाई यही है कि इस एम्स का निर्माण कहां होगा, इसकी न तो राज्य सरकार को जानकारी है और न ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर कोई फ़ैसला लिया है।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसी को आधार बनाकर रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद ट्वीट किया। प्रधानमंत्री जी आप सफ़ेद झूठ बोल रहे है। लोगों को भ्रमित और झूठ बोलने का इतना साहस कहाँ से लाते है? कृपया आप बताए कि बिहार में यूपीए के कार्यकाल से कार्यात्मक पटना एम्स के अलावा एक और एम्स बनाने का काम किस जिले में कहाँ और कब से चल रहा है? सीएम बताए क्या बिहार सरकार को इसकी जानकारी है? बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से आज एक ऐतिहासिक दिन है।

बरौनी/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर 11 बजकर 40 मिनट पर वह विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। पटना के बाद पीएम मोदी वायुसेना के विशेष चॉपर से बरौनी पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य को 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में भी है।

पीएम मोदी के अलावा सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल लालजी टंडन और सुशील मोदी भी बरौनी पहुंचे। पीएम मोदी ने बेगूसराय से ही पटना मेट्रो की आधारशिला रखी। साथ ही पटना के लगभग 1500 घरों में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति सेवा की शुरुआत भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मैथिली में की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'पुलवामा में जो शहीद हुए हैं उनको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस घटना को लेकर जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में है।' साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को समेत पूर्वी भारत को आगे लेने के लिए एक के बाद एक कई कदम उठा रही है।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिये पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू किये जाने की घोषणा की। कुमार ने सदन में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू किये जाने के सरकार के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि वैसे पत्रकार जिन्होंने एक या एक से अधिक समाचार पत्र, पत्रिकाओं में कम से कम 20 वर्ष तक अपनी सेवा दी हो और उनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो गयी हो उन्हें सरकार की ओर से लागू किये जाने वाले पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल, पोर्टल और वेब पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों को भी पेंशन का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का लाभ एक अप्रैल 2019 से ही मिलना शुरू हो जायेगा। पेंशन का लाभ ले रहे वैसे पत्रकारों की मृत्यु होने पर, उनकी पत्नी या पति को भी तीन हजार रूपया प्रतिमाह पेंशन के रूप में आजीवन मिलता रहेगा। इस योजना के तहत पत्रकार, छायाकार, संपादक, समाचार संपादक और व्यंग चित्रकार भी शामिल होंगे। पेंशन की राशि का भुगतान सीधे लाभान्वितों के खाते में किया जायेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख