ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: मध्‍य प्रदेश के दमोह में भारतीय स्‍टेट बैंक के एटीएम से बिना नंबर के 500 रुपए के नोट निकलने हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमपी के दमोह में एटीएम से जैसे ही 500 रुपए के नोट बिना नंबर के नोट निकलने लगे तो अफरातफरी मच गई। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और उसने एटीएम को बंद करवाया। दमोह में अस्‍पताल चौक के पास स्थित भारतीय स्‍टेट बैंक के एटीएम से सोमवार को एक शख्‍स पैसा निकालने गए थे। शख्स ने एटीएम से 1000 रुपए निकाले के लिए एटीएम में इंट्री की थी। लेकिन जब एटीएम के 500-500 रुपए के दो नोट बाहर आए तो व्यक्ति की आंखें खुली की खुली ही रह गईं। क्‍योंकि इन 500 रुपए के नोटों पर नंबर ही नहीं था। उनके बाद दो लोगों ने 1000 रुपए के नोट निकाले तो उनके 500 रुपए के नोट भी बिना नंबर के ही थे। अधिकारियों के मुताबिक ये नोट नकली है या नहीं अभी इस बात की जांच की जा रही है। गौर हो कि पिछले दिनों दक्षिण दिल्ली के संगम बिहार स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एक एटीएम से 2,000 रुपये के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया था। नोट पर हिन्दी में ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ और अंग्रेजी में ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा है। नोटों पर आरबीआई की जगह पीके भी लिखा था और बायीं ओर के सिरे पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ लिखा था।

इंदौर: विशेष अदालत ने सिमी सरगना सफदर हुसैन नागौरी समेत इस प्रतिबंधित संगठन के 11 कार्यकर्ताओं को देशद्रोह के नौ साल पुराने मुकदमे में आज (सोमवार) उम्रकैद की सजा सुनायी। अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद 10 मुजरिमों की गुहार पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये फैसला सुनाया गया। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश बीके पालोदा ने सभी 11 सिमी कार्यकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए (देशद्रोह ),153-ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता फैलाना और सौहार्द्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले काम करना),विधिविरद्ध क्रियाकलाप अधिनियम और अन्य सम्बद्ध कानूनों के तहत दोषी करार दिया। मुजरिमों में सफदर हुसैन नागौरी , हाफिज हुसैन आमिल परवाज , शिवली , कमरूद्दीन , शाहदुली , कामरान , अंसार , अहमद बेग ,यासीन और मुनरोज शामिल हैं। सरकारी वकील विमल मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि मुनरोज को छोड़कर शेष 10 मुजरिम अहमदाबाद के साबरमती केंद्रीय जेल में बंद हैं। मामले की पिछली सुनवाई के दौरान उनकी गुहार के मुताबिक उन्हें फैसले के वक्त गुजरात की इस जेल से इंदौर नहीं लाया गया और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत के सामने पेश कर फैसला सुना दिया गया। मिश्रा ने बताया कि मुनरोज मामले में लम्बे समय से जमानत पर बाहर चल रहा था। वह फैसले के वक्त इंदौर की अदालत के सामने पेश हुआ। मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद उसे अदालत से शहर की केंद्रीय जेल भेज दिया गया।

भोपाल: प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव ने नये राजनीतिक दल के गठन के संभावनाओं से इंकार करते हुए कहा कि उनका अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मोहभंग नहीं हुआ है, क्योंकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने के लिये उनके पास दो वर्ष और बचे हैं। रामदेव ने कहा कि यदि राष्ट्रहित के किसी मामले पर कांग्रेस उनकी मदद चाहेगी तो वह उसके लिये तैयार होंगे। रामदेव ने आज (सोमवार) यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विश्व में सब कुछ विश्वास पर टिका है। देश में कालेधन पर कार्रवाई की गयी है। अब विशेषकर विदेशी मुल्कों से कालेधन को प्रभावी तंत्र के जरिये वापस देश में लाना है, क्योंकि यह जनता का धन है।’’ रामदेव मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा नदी के सरंक्षण अभियान के तहत चल रही ‘नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा’ में शामिल होने अलीराजपुर रवाना होने से पहले भोपाल आये थे। एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक प्रधानमंत्री मोदी से मेरा मोहभंग नहीं हुआ है। मोदी अपने वादों को पूरा करते हैं। उनकी सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और दो साल का समय शेष है।

इंदौर: लोक सभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शनिवार को दक्षिण एशियाई देशों का क्षेत्र में शांति के लिए आह्वान किया और कहा कि यह स्थायी विकास के लिए जरूरी है। सुमित्रा ने दक्षिण एशियाई संसदों के सभापतियों के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन संबोधन में कहा, ‘शांति, शांति, शांति..होनी चाहिए। तभी विकास होगा।’ पाकिस्तान ने इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया। स्थायी विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दो दिवसीय सम्मेलन में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, मालदीव और नेपाल के संसद अध्यक्ष और सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत और उसकी संसद एक महत्वाकांक्षी, व्यापक एवं न्यासंगत विकास एजेंडा निर्मित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने को प्रतिबद्ध है जिसमें गरीबी उन्मूलन मूल में होगा।’ उन्होंने अमीर और गरीब के बीच बढ़ते अंतर को कम करने के लिए समावेशी आर्थिक विकास पर जोर देते हुए कहा कि संस्कृति की कीमत पर विकास टिकाउ नहीं होता। उन्होंने भाजपा विचारक दीन दयाल उपाध्याय को उद्धृत करते हुए कहा कि एकात्म मानववाद विकास का आधार है क्योंकि वह स्वदेशी आर्थिक माडल को अपनाता है जो मनुष्य को केंद्र में रखता है। सुमित्रा ने कहा, ‘सबसे पहले और महत्वपूर्ण नागरिक है। कोई भी विकास संभव नहीं और टिकाऊ नहीं जब तक उसका एक मानवीय चेहरा न हो।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख