ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है। शिवसेना के अंदर चल रही उठापटक के बीच भाजपा भी सक्रिय हो गई है। उधर, शिंदे गुट ने नई पार्टी शिवसेना बालासाहेब का एलान कर दिया है। इस बीच शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत लगातार बागी नेता एकनाथ शिंदे व गुवाहाटी पहुंचे विधायकों पर हमला कर रहे हैं। वह कई बार विधायकों को कथित रूप से चेतावनी दे चुके हैं।

इस बीच संजय राउत अपने एक ट्वीट को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में गुवाहाटी पहुंचे विधायकों पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, 'कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में...।' दरअसल, विधायकों की बगावत के बाद संजय राउत लगातार विधायकों को मुंबई आने के लिए कह रहे हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र में विधानपरिषद चुनाव के बाद मंगलवार से शिवसेना में बगावत के सुर फूटने शुरू हो गए थे। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कई विधायक सूरत पहुंचे थे फिर वे असम के गुवाहाटी पहुंचे। इसके बाद से लगातार एक-एक करके शिवसेना के विधायक गुवाहाटी पहुंच रहे हैं।

मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई में गुजरात एटीएस ने हिरासत में ले लिया है। उनपर कार्रवाई करने के लिए गुजरात एटीएस की टीम मुंबई आई थी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शनिवार को ही तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व पुलिस अधिकारी आरबी श्रीकुमार और संजीव भट्ट व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीतलवाड़ के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे वक्त की गई है, जब एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों से जुड़ी जकिया जाफरी की याचिका खारिज की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी है। यह कदम सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें गुजरात दंगों के मामले में सवाल उठाते हुए कहा गया है कि कुछ लोग कढ़ाही को लगातार खौलाते रहना चाहते हैं। इसे तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ के संदर्भ में माना जा रहा है, जो दंगों की पीड़ितों के साथ लंबे समय से काम कर रही हैं।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की शिकायत में कहा गया है कि इस मामले में मिली सामग्री और अन्य सामग्रियों के संदर्भ में, साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई की गई है।

मुंबई: महाराष्ट्र में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा के देवेंद्र फडणवीस से वडोदरा में कल रात की मुलाकात की है। दोनों के बीच सरकार गठन पर चर्चा हुई है। यह भेंट ऐसे वक्त हुई है, जब शिवसेना के भीतर असली शिवसेना को लेकर जंग तेज हो गई है। उद्धव ठाकरे के पास विधायकों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन पार्टी पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए उनकी कवायद तेज हो गई है। शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार को बैठक बुलाई गई, जिसमें उद्धव ठाकरे को बागियों पर कार्रवाई का अधिकार दिया गया है। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों ने उनके नेतृत्व पर भरोसा भी जताया है।

खबरों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे विशेष विमान के जरिये वडोदरा पहुंचे थे, जहां दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। सूत्रों का कहना है कि वडोदरा में शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे, हालांकि बैठक में उनकी उपस्थिति को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच हिंसा का दौर भी शुरू हो गया है। खबर है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पुणे समेत कई हिस्सों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुणे में उत्पात मचाया है। बागी विधायक तन्नाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की है। सामने आई तस्वीरों में देखा जा रहा है कि विधायक के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई। सावंत भी गुवाहाटी में शिंदे कैंप के साथ मौजूद हैं।

पुणे शहर के शिव सेना प्रमुख ने कहा है कि उनके ही कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। उन्होंने कहा कि सभी बागी विधायकों और गद्दारों, जिसने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को संकट में डाला है, को इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

शिवसैनिकों के उत्पात को देखते हुए मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिस कर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख