ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

मुंबई: मुंबई में एक चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। घटना कुर्ला के नेहरू नगर नाइक नगर सोसाइटी में रात तकरीबन 11.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि इमारत में तकरीबन 21 लोग थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बीएमसी आपदा विभाग के मुताबिक, 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इनमें घायलों को राजावाड़ी अस्पताल और सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में जुटी है। रात में बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलने के बाद मंत्री आदित्य ठाकरे ने मौके पर पहुचकर बचावकार्य का जायजा लिया। आदित्य ठाकरे ने बताया कि बिल्डिंग को नोटिस दी गई थी, बावजूद इसके कुछ लोग उसमें रह रहे थे।

घायलों में कुछ की पहचान हो गई है। इनमें चैत बसपाल, संतोष कुमार गौड़, सुदेश, रामराज, संजय, आदित्य कुशवाहा, आबिद अंसारी, गोविंद भारती और मुकेश मोरया का नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं कुछ अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।

मुंबई: मुंबई के वर्ली में आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के बागी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि आमने-सामने आकर यह बताने की हिम्मत करें कि सरकार के साथ क्या गलत है। उन्होंने कहा, 'वो बागी विधायक मुम्बई आएं और मेरी आँखों मे आंखें डालकर कहें कि हमने क्या गलत किया है।' आदित्य ठाकरे ने शिंदे खेमे को "विश्वासघाती" कहा। उन्होंने कहा कि "जो विश्वासघात करते हैं ... वे कभी नहीं जीतते। हमें विश्वास है और हमें बहुत प्यार मिल रहा है।"

उनकी यह टिप्पणी तब आई जब महाराष्ट्र का सियासी संकट सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जो अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को करेगा। वर्ली में आदित्य ठाकरे ने कहा, "प्राण जाए,पर वचन न जाये... जो लोग दगाबाजी करते हैं, जो भागकर जाते हैं, वह कभी जीतते नही है।" सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के बारे में आदित्य ठाकरे ने कहा कि अभी कोर्ट का निर्णय पढ़ना होगा। उन्होंने कहा, "हमे जीत का भरोसा है और विधायकों को तो सामने आना ही पड़ेगा।" उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ये राजनीति नहीं सर्कस बन गया है।

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने बड़ा एक्शन लिया है। सोमवार को उन्होंने एकनाथ शिंदे समेत वैसे सभी मंत्रियों से विभाग छीन लिए, जिन्होंने पार्टी से बगावत की है। वहीं, विभाग छीनने के साथ ही उसे अन्य मंत्री को आवंटित भी कर दिया है। इस संबंध में सरकार की ओर से कहा गया है कि 'जनता के हित के काम ना रुके' इसलिए मंत्रियों के खातों के बंटवारे में बदलाव किया गया है।

मिली जानकारी अनुसार एकनाथ शिंदे का शहरी विकास, लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) विभाग सुभाष देसाई को, गुलाबराव रघुनाथ पाटिल का जलापूर्ति और स्वच्छता विभाग अनिल दत्तात्रेय परब, दादाजी दगडू भूसे का कृषि और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग और संदीपन आसाराम भुमारे (रोजगार) को दिया गया है। वहीं, बागवानी विभाग आदित्य ठाकरे व उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, उदय सामंत को मिला है।

बता दें कि अब्दुल सत्तार का तीन मंत्रालय प्राजक्त तनपुरे, सतेज पाटिल और अदिति तटकरे को सौंपा गया।

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को बड़ा झटका लगा है। शिंदे गुट पर लगातार निशाना साध रहे शिवसेना सांसद को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है और कल पेश होने को कहा है। ईडी की ओर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हिरासत में हैं। अब सियासी उठापटक के बीच संजय राउत को समन किया गया है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अप्रैल में शिवसेना नेता की अलीबाग की जमीन और दादर का फ्लैट कुर्क करने का नोटिस दिया था। ईडी का दावा है कि गोरेगांव में पतरा चॉल पुनर्वसन प्रोजेक्ट में बिल्डर ने अनियमितता कर तकरीबन 1,039 करोड़ कमाए और उसी पैसे में से 55 लाख रुपये गुरु आशीष कंपनी के एक डायरेक्टर प्रवीण राउत ने संजय राउत की पत्नी को दिए, जिससे संपत्ति खरीदी गई। अब इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख