मुंबई: महाराष्ट्र में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा के देवेंद्र फडणवीस से वडोदरा में कल रात की मुलाकात की है। दोनों के बीच सरकार गठन पर चर्चा हुई है। यह भेंट ऐसे वक्त हुई है, जब शिवसेना के भीतर असली शिवसेना को लेकर जंग तेज हो गई है। उद्धव ठाकरे के पास विधायकों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन पार्टी पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए उनकी कवायद तेज हो गई है। शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार को बैठक बुलाई गई, जिसमें उद्धव ठाकरे को बागियों पर कार्रवाई का अधिकार दिया गया है। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों ने उनके नेतृत्व पर भरोसा भी जताया है।
खबरों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे विशेष विमान के जरिये वडोदरा पहुंचे थे, जहां दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। सूत्रों का कहना है कि वडोदरा में शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे, हालांकि बैठक में उनकी उपस्थिति को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
मामले के जानकार लोगों का कहना है कि शिंदे विशेष फ्लाइट के जरिये कल रात असम के गुवाहाटी से वडोदरा पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। शिंदे इस मुलाकात के बाद गुवाहाटी के उस पांच सितारा होटल लौट गए, जहां 40 से ज्यादा बागी विधायक डेरा डाले हुए हैं।
सूत्रों के जानकारी मिली है कि दोनों नेता चार्टर प्लेन से वडोदरा पहुंचे थे। एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से वडोदरा के लिए निकले। जबकि फडणवीस मुंबई से रात साढ़े दस बजे निकले। दोनों नेताओं के बीच देर रात दो बजे मुलाकात हुई थी। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे बातचीत हुई। क्या बात हुई, हालांकि इसका खुलासा नहीं हो पाया है।