ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत का आधा श्रेय राहुल गांधी को जाता है। ठाकरे ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा नरेन्द्र मोदी का मजाक उड़ाया जाना 2014 में कांग्रेस को भारी पड़ गया।

इससे मतदाता नाराज हो गए और उन्होंने भाजपा को वोट दिया। हालांकि ठाकरे ने ये भी कहा कि वर्तमान रुख को देखते हुए सत्तारुढ़ भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव हार सकती है।

राज ठाकरे ने कल्याण में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत का आधा श्रेय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है। उन्होंने आगे कहा कि बाकी 15 फीसद सोशल मीडिया और 10-20 फीसद भाजपा कार्यकर्ता का भी रोल रहा था।

मुंबई: मुंबई में बांद्रा रेवले स्टेशन के पास झुग्गियों में भीषण आग लगने की खबर है। फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां और 17 टैंकर मौके पर आग बुझाने में लगे हैं। साथ ही तीन एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गए हैं।

आग इतनी जबरदस्त है कि बांद्रा स्टेशन पर पैदल यात्रियों के लिए बना फुटओवर ब्रिज की इसकी चपेट में आ गया। ये झुग्गियां बांद्रा पूर्व में बेहरामपाड़ा में स्थित हैं। इस आग की वजह से बांद्रा-अंधेरी लोकल सेवा फिलहाल रोक दी गई है।

बांद्रा पूर्व से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला स्काईवे भी आग की चपेट में आ गया। हार्बर लाइन के अंधेरी-वडाला स्ट्रेच पर लोकल सेवा रोक दी गई है क्योंकि रेल आग रेल पटरियों के करीब पहुंच गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांद्रा स्टेशन को पूरी तरह खाली करा लिया गया है।

मुंबई: विवादित धर्मगुरु जाकिर नाइक पर शिकंजा कसता जा रहा है। आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जाकिर नाइक के खिलाफ मुंबई के कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी। 65 पन्नों की इस चार्जशीट में उनके खिलाफ 80 बयान दर्ज हैं।

नाइक पर यह कार्रवाई कालेधन को वैध बताने और आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंडिंग के मामले को लेकर की गई है।एनआईए ने गुरुवार को विशेष अदालत में 65 पन्नों की चार्जशीट दायर की है जिसमें नाइक पर हेट स्पीच और आतंक को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं।

एनआईए ने जाकिर नाइक और उसके इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 10 यूए (पी) एक्ट और सेक्शन 120बी, 153ए, 295ए, 298 और 505 (2) जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस चार्जशीट के अलावा एनआईए ने कोर्ट के सामने अन्य दस्तावेजों की 1000 पन्नों की फाइल पेश की है जिसमें करीब 80 गवाहों के बयान दर्ज हैं।

मुंबई: ‘विकास के गुजरात मॉडल’ को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने बुधवार को कहा कि अगर इसकी सफलता के बारे में उसके दावे सही हैं तो सरकार को विधानसभा चुनाव से पहले इतनी सारी घोषणाएं करने की जरुरत क्यों पड़ी।

पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में लिखा, ‘‘अगर पिछले 15 सालों में वहां विकास के काम किए गए तो प्रचार के नाटक के बिना ही चुनाव जीता जा सकता है। अगर विकास का गुजरात मॉडल सही है तो चुनावों से पहले इतनी घोषणाएं करने की जरुरत नहीं पड़ती।’’

इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले सप्ताह तीन बार गुजरात गए थे और विभिन्न परियोजनाओं के ‘भूमि पूजन’ के लिए सितंबर से लेकर अब तक पांच बार वह राज्य का दौरा कर चुके हैं।

संपादकीय में कहा गया है कि मोदी ने यह भी चेतावनी दी कि केंद्र उन लोगों को किसी भी तरह की वित्तीय सहायता मुहैया नहीं कराएगा जो विकास का विरोध करते हैं। दूसरे शब्दों में उन्होंने लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट देने की चेतावनी दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख