ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: ठाणे पुलिस ने जबरन वसूली के मामले में इकबाल कासकर, गैंगस्टर छोटा शकील और तीन अन्य लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) लगाया है।

कासकर भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बिल्डर की शिकायत पर ठाणे के कासरवाडावली थाने में दर्ज जबरन वसूली के मामले में कासकर और अन्य के खिलाफ मकोका लगाया गया है।

मकोका लगने के बाद आरोपी को जमानत नहीं मिल सकती। मामले में पुलिस कासकर और उसके दो साथियों अली जमाल अली सैयद और मुमताज शेख को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ के दौरान इसका खुलासा हुआ कि दाऊद का करीबी छोटा शकील भी जबरन वसूली के इस गिरोह में कथित तौर पर शामिल था।

अधिकारी ने कहा कि शकील ने कुछ बिल्डरों और कारोबारियों को दाऊद की तरफ से कथित तौर पर धमकी दी और पैसे वसूलने का प्रयास किया।

नई दिल्ली: रेलवे की जांच रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 29 सितंबर को एलफिंस्टन पुल पर हुई भगदड़ की वजह बारिश थी। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी। बता दे कि इस घटना में 23 लोगों की मौत हो गई थी। पश्चिम रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की अध्यक्षता वाले पैनल ने बुधवार को महाप्रबंधक अनिल कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

पैनल ने इस टना में घायल हुए 30 यात्रियों के बयान दर्ज किए थे। इसके अलावा घटना का वीडियो फुटेज भी जांचा था। रिपोर्ट के मुताबिक भगदड़ की वजह भारी बारिश थी। तेज बारिश की वजह से बाहर की ओर टिकट काउंटरों पर खड़े लोग भी बारिश से बचने के लिए सीढ़ियों की ओर भागे, जहां पहले से काफी भीड़ थी।

इसमें कहा गया कि स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या से समस्या और बढ़ गई। जिन लोगों के पास भारी-भरकम सामान था, उनका संतुलन बिगड़ गया और संभवत: यही भगदड़ की वजह बनी।

मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर मराठी और गैर-मराठी का मुद्दा उठने लगा है। यहां सांगली में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट की। इस बार भी मुद्दा नौकरी का है। खबरों के अनुसार मनसे कार्यकर्ताओं में सांगली में गैर महाराष्ट्रीयन लोगों के साथ जमकर मारपीट की है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिससे पता चलता है कि किस तरह मनसे कार्यकर्ता लोगों को रोक-रोककर पीट रहे हैं। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। घटना मंगलवार शाम की है।

खबरों के अनुसार मंगलवार को एमएनएस के कार्यकर्ता हाथ में लाठी लेकर सड़कों पर उतरे और सामने जो भी उत्तर भारतीय दिखा उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे। यहां तक कि लोगों की डंडे और लात-घूसों से पिटाई की गई।

दरअसल राज ठाकरे की पार्टी ने सांगली में 'लाठी चलाओ भैय्या हटाओ' नाम से पर-प्रांतीय हटाओ मुहिम शुरू की है। मनसे का आरोप है कि सांगली स्थित एमआईडीसी में पर-प्रांतीयों को नौकरी दी जा रही है। यहां 80 फीसदी नौकरी सिर्फ और सिर्फ मराठी लोगों को दी जाए।

मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल में कथित तौर पर कीटनाशकों से किसानों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अकोला जिले में कीटनाशकों के छिड़काव के दौरान अब तक 20 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है और 800 किसान हॉस्पिटल में हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कपास की खेती ज्यादा की जा रही है, जिसमें कीड़े लगने की संभावना अधिक होती है। फसल पर लगातार कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ता है। इस मौसम में किसानों को फसल को बचाने के लिए प्रोफेनोफॉस जैसे जहरीले कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ा।

किसानों के नेता देवेंद्र पवार ने बताया कि कई किसानों ने छिड़काव के दौरान कीटनाशक सूंघ लिया। जिससे 20 किसानों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, कई किसान अपनी आखें खो चुके हैं। यह कीटनाशक इतना खतरनाक है कि इसकी चपेट में आने से तकरीबन 800 किसान अस्पताल में भर्ती हैं। पवार ने आगे बताया कि इतने किसानों की मौत के बावजूद अब तक सरकार कोई कदम नहीं उठा सकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख