ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में करीब 11 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 11 घायल है। यह हादसा सांगली में ट्रक के पलट जाने की वजह से हुआ। बताया जाता है कि यह हादसा सांगली में ट्रक के पलट जाने की वजह से हुआ। ट्रक में 20 लोग सवार थे।

बताया जाता है कि ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर के अलावा सभी स्थानीय लोग थे। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बसें नहीं चल पा रही थी, जिस वजह से लोगों ने ट्रक से लिफ्ट लिया था। ट्रक कराड़ से सांगली जा रही थी, तभी रास्ते में हादसा हो गया।

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तासगांव-कवठेमहांकाल मार्ग पर योगेवाड़ी गांव के पास तड़के 2 से 3 बजे के करीब ये सड़क दुर्घटना हुई है। ट्रक टाइल्स लेकर जा रहा था, ट्रक पलट जाने से टाइल्स के नीचे दबकर मजदूरों की मौत हो हुई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख