ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: मुंबई के बूचर आइलैंड (जवाहर द्वीप) पर शुक्रवार शाम को तेल टैंक में लगी भीषण आग 36 घंटे बाद भी नहीं बुझी है। टैंक में लगी आग दो दिन से नहीं बुझ पाई है।

मुंबई पोस्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के अधिकारियों ने बताया कि भंडारण संख्या 13 और 14 में शाम पांच बजे आग लगी जिनमें करीब 10 लाख लीटर और 15 लाख लीटर की भंडारण क्षमता थी लेकिन अब उसमें 7000 लीटर डीजल बचा है जिसे जलाने के लिए लगभग 10 से 12 घंटे का समय लगेगा।

जवाहर द्वीप पर एक ऑफलोडिंग टर्मिनल तथा पेट्रोल और डीजल के टैंक हैं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एमबीपीटी के चेयरमैन संजय भाटिया ने बताया, किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है और हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कोस्ट गार्ड और सरकारी एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

कल्याण: देश में लड़कियों के साथ गैंगरेप,अपहरण और यौन शोषण की घटनाये कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मुंबई के कल्याण में दिनदहाड़े दो बहनों के साथ अपहरण और यौन शोषण का मामला सामने आया है।

खबर मिली है कि यह दोनों बहने एक होटल में काम करने वाली अपनी माँ से मिलकर उल्हासनगर अपने घर जाने के लिए एक ऑटों में बैठी थी। थोड़ी देर तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन अचानक से फिर ऑटो ड्राईवर ने दोनों बहनों से उनकी माँ का नंबर मांगना शुरू कर दिया। जब दोनों बहनों ने नम्बर देने से मना कर दिया तो, ऑटो ड्राईवर ने ऑटो दूसरी दिशा में मोड़ लिया और दोनों बहनों का अपहरण करने की कोशिश की।

इसके साथ ही दोनों बहनों ने बताया कि ऑटो ड्राईवर उनके साथ छेड़छाड़ करने की भी कोशिश कर रहा था। इस दौरान दोनों बहनों में से एक छोटी बहन ऑटो से कूद गई। इसके बाद ऑटो ड्राईवर ने बड़ी बहन को एक गार्डन में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। लेकिन बड़ी बहन भी किसी तरह हिम्मत दिखाकर वहा से भागने में कामयाब हो गई।

नई दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को केन्द्र सरकार पर जीएसटी (गुड्स एंस सर्विसेज टैक्स) में बदलावों को लेकर निशाना साधा है। शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने 27 सामानों की कीमतों में कटौती की थी।

शिवसेना प्रमुख ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह गुजरात चुनाव को लेकर जीएसटी में बदलाव की घोषणा की है। जीएसटी के अंदर किए गए टैक्स के बदलावों पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जीएसटी काउंसिल के द्वारा किया गया बदलाव कोई दिवाली का तोहफा नहीं है। कई और बदलाव करने की जरूरत है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, इन सारे बदलावों की घोषणा आने वाले गुजरात चुनाव को लेकर किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा, लोग अभी भी खुश नहीं है। पेट्रोल की कीमतें अभी भी बढ़ी हुई हैं, महंगाई अभी भी काफी ज्यादा है।

सरकार ने जीएसटी लागू होने के बाद बिजनेस में हो रही परेशानी और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए सरकार ने छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए हर महीने दाखिल किए जाने वाले रिटर्न की जगह तीन महीने में रिटर्न भरे जाने की मांग को मंजूरी दे दी है।

मुंबई: शनिवार सुबह पश्चिम रेलवे के यात्रियों को उस समय परेशानी उठानी पड़ी जब रेलवे के अघोषित टाइम टेबल के विरोध में नायगांव के रेलवे यात्रियों ने अचानक से रेल रोको आन्दोलन कर दिया। कुछ ही देर के लिए लेकिन पश्चिम रेलवे के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एक यात्री के अनुसार यात्रियों का गुस्सा उस समय भड़क गया जब नायगांव स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को रेलवे अनाउन्सर के द्वारा यह जानकारी मिली कि 7:43 की वसई-अंधेरी लोकल कैंसिल कर दी गयी है। यात्रियों का आरोप है कि रेलवे ने एक नया टाइम टेबल बनाया है, जिसकी हमे कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गयी है।

कब कौन सी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी और कौन सी ट्रेन कैंसिल होगी इसकी भी हमे कोई पूर्व जानकारी नहीं होती लिहाजा हमे काफी परेशानी होती है, इसीलिए हमने रेल रोको आन्दोलन किया। करीब आधे घंटे तक मची इस अफरा तफरी में कई ट्रेनों के चलने में देरी हुई। यात्री पटरी पर से हटने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख