ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: शरद पवार नीत राकांपा ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर आज कहा कि उन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की स्वीकार्यता बढ़ जाएगी जहां पर भाजपा से उसका सीधा मुकाबला है। महाराष्ट्र में राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने मीडिया से कहा, ‘‘ राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे राज्य जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है वहां कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा।’’

मलिक ने कहा, ‘‘ जहां सीधा मुकाबला है वहां कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा। उनकी स्वीकार्यता बढ़ेगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन उन राज्यों में जहां छोटे (विपक्षी) दल हैं, कांग्रेस को उन्हें अपने साथ लेना होगा। तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कांग्रेस अपने दम पर क्या कर सकती है? भाजपा से कांग्रेस अकेले नहीं लड़ सकती।

मुंबई: शिवसेना ने अपनी सहयोगी भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि 'गुजरात मॉडल' हिल गया है और राज्य के चुनावी नतीजे तानाशाही शासन में यकीन रखने वालों के लिए 'खतरे' की घंटी है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखे गए एक संपादकीय में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को 'बंदर' कहकर उनका मजाक उड़ाया गया, लेकिन 'इन बंदरों ने शेर को तमाचा जड़ दिया'।

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद शिवसेना ने यह हमला किया है। भाजपा को इस बार 99 सीट मिली जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 115 सीट मिली थी। कांग्रेस को पिछली बार 61 सीट मिली थी जबकि इस बार 77 सीटें हासिल कर पार्टी ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया।

शिवसेना ने कहा कि भाजपा किसी तरह चुनावी परीक्षा पास करने में सफल हुई है, लेकिन दिखा ऐसे रही है जैसे उसे बहुत अच्छे नंबर मिले हों। संपादकीय में कहा गया कि भाजपा ने गुजरात और हिमाचल में जीत जरूर हासिल की, लेकिन कांग्रेस भी हारी नहीं है। शिवसेना ने कहा, 'कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा नहीं हो सका।'

मुंबई: शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि वह एक वर्ष के भीतर भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार छोड़ देगी। शिवसेना की सरकार से अलग होने की यह एक नवीनतम चेतावनी इस बात का संकेत है कि पार्टी 2019 का चुनाव अकेले लड़ेगी। भाजपा के साथ तल्ख रिश्ते साझा कर रही शिवसेना इससे पहले भी राजग सरकार से बाहर होने की कई बार धमकी दे चुकी है।

मुंबई से 240 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि गठबंधन से हटने के बाद शिवसेना अपने बल पर सत्ता में वापस आएगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना एक वर्ष में सरकार छोड़ देगी और अपने बल पर सत्ता में वापस आएगी।

पार्टी सरकार कब छोड़ेगी इसका निर्णय शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 में होगा। शिवसेना कार्यकर्ताओं को अभी से इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आदित्य ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से कहा कि ''एक बार यह हो जाए (सरकार से बाहर होने का फैसला), इसके बाद आप सब परिवर्तन के लिए एकजुट हो जाएं।''

मुंबई: शिवसेना ने पीएम मोदी और राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। शिवसेना ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एक नेता में तब्दील कर दिया है। उनका मंदिरों में जाना 'हिंदुत्व के लिए जीत' है। साथ ही उसने कहा कि राहुल गांधी अब 'पप्पू' नहीं रहे। भाजपा को बड़े मन से यह स्वीकार करना चाहिए। शिवसेना ने कहा कि गुजरात चुनाव के अंतिम चरण में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने आखिरकार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एक 'मजबूत प्रतिद्वंदी' माना।

शिवसेना ने साथ ही कहा कि जिस चुनाव में भाजपा अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थके हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल गुजरात में व्यापक स्तर पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुजरात में 9 दिसंबर को पहले चरण का मतदान है।

राहुल गांधी ने प्रचार अभियान के दौरान गुजरात में कई मंदिरों का दौरा किया है। शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' में कहा, जिस चुनाव में भाजपा अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थके हुए दिखाई दे रहे हैं और इस चुनाव ने राहुल गांधी को एक नेता में बदल दिया है। भाजपा की सहयोगी पार्टी ने कहा, 'चुनाव ने साबित किया है कि राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख