मुंबई: मुंबई में बांद्रा रेवले स्टेशन के पास झुग्गियों में भीषण आग लगने की खबर है। फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां और 17 टैंकर मौके पर आग बुझाने में लगे हैं। साथ ही तीन एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गए हैं।
आग इतनी जबरदस्त है कि बांद्रा स्टेशन पर पैदल यात्रियों के लिए बना फुटओवर ब्रिज की इसकी चपेट में आ गया। ये झुग्गियां बांद्रा पूर्व में बेहरामपाड़ा में स्थित हैं। इस आग की वजह से बांद्रा-अंधेरी लोकल सेवा फिलहाल रोक दी गई है।
बांद्रा पूर्व से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला स्काईवे भी आग की चपेट में आ गया। हार्बर लाइन के अंधेरी-वडाला स्ट्रेच पर लोकल सेवा रोक दी गई है क्योंकि रेल आग रेल पटरियों के करीब पहुंच गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांद्रा स्टेशन को पूरी तरह खाली करा लिया गया है।