ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बिल को मंजूरी दे दी है। बता दें कि मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग ने सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर अपनी रिपोर्ट गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव को सौंप दी थी। मराठा आरक्षण बिल शीतकालीन सत्र के पहले दिन लाया जा सकता है। रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मराठा समाज को आरक्षण देने पर सहमति बन चुकी है। इस संबंध में कैबिनेट की बैठक के दौरान एसईबीसी बिल पर मुहर लगाई गई है। सरकार का मानना है कि मराठा समुदाय शैक्षणिक और सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ है।

सीएम फडणवीस ने कहा, 'हमें पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट मिली थी, जिसमें तीन सिफारिशें की गई हैं। मराठा समुदाय को एसईबीसी के तहत से अलग से आरक्षण दिया जाएगा। हमने पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और इन पर अमल के लिए एक कैबिनेट सब कमिटी बनाई गई है।'

मुंबई: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी दसॉल्ट एविएशन पर राफेल सौदे से जुड़े ऑफसेट साझेदार का ब्योरा साझा करने के लिए सिर्फ इसलिए दबाव नहीं डाल सकती है क्योंकि विपक्ष इसके बारे में जानना चाहता है। उन्होंने कहा दसॉल्ट, भारत के साथ समझौते के तहत ऑफसेट पार्टनर का ब्यौरा साझा करने के लिए बाध्य है लेकिन ऐसा करने के लिए एक साल का समय है। दसॉल्ट, राफेल लड़ाकू विमान सौदे में मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) है।

मंत्री ने वार्षिक ईटी अवार्ड में यहां कहा, 'केवल इसलिए कि कल मेरे विपक्षी इसके (ऑफसेट पार्टनर का ब्यौरा) बारे में जानना चाहते थे, मैं ओईएम पर यह कहकर दबाव नहीं डाल सकती कि विपक्ष यह चाहता है, मुझे अभी बताइये। उन्होंने कहा, ''नियम के मुताबिक, वे मुझे अगले साल भी बता सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इसके लिए इंतजार करूंगी। एक बार जान लूं, मैं आपको बता दूंगी।

पुणे: माओवादियों से संपर्क रखने के आरोपी तेलुगु कवि वरवर राव को पुणे पुलिस ने एलगार परिषद सम्मेलन के मामले में हैदराबाद से शनिवार को हिरासत में ले लिया। राव अब तक हैदराबाद के अपने घर में नजरबंद थे। पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त शिवाजी बोडखे ने कहा कि हैदराबाद उच्च न्यायाल द्वारा उनकी नज़रबंदी की बढ़ाई गयी मियाद 15 नवंबर को समाप्त हो गई।

पुणे पुलिस ने 26 अक्टूबर को सह-आरोपी अरुण फरेरा और वर्नान गोनसालविस को हिरासत में लिया था जबकि सुधा भारद्वाज को अगले दिन हिरासत में लिया गया था।

पुणे: भीमा कोरेगांव हिंसा केस में पुणे पुलिस ने आज गुरुवार को पांचों आरोपियों सुरेंद्र गाडलिंग, शोमा सेन, महेश राउत, सुधीर धावले और रोना विलसन के खिलाफ पुणे सेशन्स कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। बता दें कि इस साल के शुरुआत में महाराष्ट्र के पुणे स्थित भीमा-कोरेगांव में भड़की हिंसा के मामले में पांचों कथित नक्‍सल समर्थकों के खिलाफ पुणे पुलिस केस दायर किया था। इन सभी को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कथित माओवादी संपर्कों के चलते जून में गिरफ्तार किया गया था।

क्या है भीमा-कोरेगांव हिंसा

महाराष्ट्र के पुणें में स्थित जिले भीम-कोरेगांव से मराठा का इतिहास जुड़ा हुआ है। तकरीबन 200 साल पहले यानी 1 जनवरी, 1818 को ईस्ट इंडिया कपंनी की सेना ने पेशवा की सेना को कोरेगांव में हराया था। तब पेशवा की सेना का नेतृत्व बाजीराव द्वितीय कर रहे थे। बाद में यह युद्ध दलितों के लिए खास बन गया। दलित मानते हैं कि इस लड़ाई में दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वाले पेशवा की हार हुई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख