ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नागपुर: मुंबई पुलिस की स्पेशल सैल और नागपुर पुलिस की एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करके दो आईएसआई एजेंटों को गिरफ्तार किया हैै जबकि इनके तीन साथियों की तलाश जारी है। दोनों आरोपियों के घर से जो चीजें बरामद की गई हैं उनकी बारीकी से जांच कर रही है।  यह कार्रवाई सेना की खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर की गई है। बताया जाता है कि ये एजेंट शहर में रहकर आतंकियों का स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। जांच टीम इस तथ्य पर भी फोकस कर रही है कि क्या ये दोनों आरोपी ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से गिरफ्तार इंजीनियर निशांत के साथी हैं। दोनों के नाम अभी बताए नहीं गए हैं।

निशांत अग्रवाल फेसबुक पर ‘नेहा शर्मा’ और ‘पूजा रंजन’ नाम से चल रहे दो फर्जी एकाउंट के जरिए पाकिस्तान के संदिग्ध खुफिया सदस्यों से संपर्क में था। इतना ही नहीं उसके फोन से पाकिस्तान में कई कॉल्स भी किए गए थे।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंटो के माध्यम से भारत में अशांति और खुफिया जानकारी इकठ्ठा करने की कोशिश करता है, लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों की सतर्कता इनके मंसूबों और पानी फेर देती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख