ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मुकदमे से नेता, व्यापारी और बड़े अफसरों पर आरोप भले ही आरोप खारिज हो चुके हैं लेकिन जांच से जुड़े अधिकारी अब भी अपनी जांच के तथ्यों पर कायम हैं और अदालत में बाकायदा अपना बयान भी दर्ज करवा रहे हैं। ऐसे ही एक जांच अधिकारी आईपीएस संदीप तामगड़े ने अदालत में बताया कि सोहराबुद्दीन और तुलसी फर्जी मुठभेड़ राजनेता और अपराधियों की साठगांठ का परिणाम था। जांच अधिकारी संदीप तामगड़े ने बुधवार को अदालत में अपनी जांच में पाए गए तथ्यों को दोहराया।

सुबह 11 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक चली सुनवाई में जांच अधिकारी ने यह भी बताया कि भाजपा नेता अमित शाह, आईपीएस डीजी वंजारा, राजकुमार पांडियन, दिनेश एमएन पूरे हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता थे। जांच में मिले सबूतों के आधार पर ही इन सभी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। मुख्य जांच अधिकारी संदीप तामगड़े ने बचाव पक्ष के वकील के पूछने पर अदालत में यह भी बताया कि उन्होंने राजस्थान के तत्कालीन गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, मार्बल व्यापारी विमल पाटनी और हैदराबाद के आईपीएस सुब्रमण्यम और एसआई श्रीनिवास राव से पूछताछ कर इनके खिलाफ भी चार्जशीट पेश की थी।

मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर से बड़ी संख्या में किसान सड़क पर उतर चुके हैं। महाराष्ट्र के हज़ारों किसान मुंबई कूच के लिए तैयार हैं। मुंबई की ओर लॉन्ग मार्च के लिए किसान ठाणे के आनंद नगर में मंगलवार की रात से ही जमा होने लगे। उत्तरी महाराष्ट्र से हज़ारों किसान ठाणे पहुंचे हैं। ये किसान गुरुवार को मुंबई पहुंचेंगे। ये किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के साथ ही एमएसपी पर कानून लाने जैसी कई मांगे कर रहे हैं। किसान नेताओं का दावा है कि महाराष्ट्र सरकार ने 6 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई वादा पूरा नहीं किया है।

स्वराज अभियान के मुखिया और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव और संरक्षणवादी डॉ राजेंद्र सिंह इस किसान मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब में बीते 6 महीने से लगातार अपनी मांगों को लेकर और सरकार के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

मुंबई: सोहराबुद्दीन के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और इस मामले से जुड़े चार अधिकारियों को राजनैतिक और आर्थिक फायदा हुआ। सोहराबुद्दीन कथित फर्जी एनकाउंटर मामले की जांच करने वाले पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को यह बात सीबीआई अदालत में दिए गए बयान में कही। सोहराबुद्दीन कथित फर्जी एनकाउंटर मामले को लेकर मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई चल रही है।

अमिताभ ठाकुर ने अदालत में दावा किया कि सोहराबुद्दीन शेख कथित फर्जी मुठभेड़ मामले से भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह सहित गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा, दिनेश एमएन, राजकुमार पांडियन और अभय चूडास्मा को आर्थिक और राजनैतिक फायदा हुआ था। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के बाद पॉपुलर बिल्डर के मालिक पटेल भाइयों ने शाह को कथित रूप से तीन बार में 70 लाख रुपये पहुंचाए थे। 2010 की चार्जशीट के अनुसार अमित शाह ने पटेल भाइयों से 90 लाख रुपये की मांग की थी।

वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित पुलगांव सेना डिपो में मंगलवार सुबह एक विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा पुराना विस्फोटक नष्ट करने के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि जबलपुर के खमरिया आर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी वर्धा के पुलगांव बम डेमोलिशन रेंज में पुरानी विस्फोटक सामग्री नष्ट करने आए थे।

जानकारी के मुताबिक आयुध डिपो के कर्मचारी और मजदूरों सहित छह लोगों की मौत हो गई। विस्फोट सुबह करीब सात बजे हुआ है। वर्धा के एएसपी निखिल पिंगले के बताया कि हादसे के वक्त मौके पर करीब 10 से 15 मजदूर मौजूद थे। उन्होंने बताया, 'हादसा खुली जगह पर हुआ है। विस्फोटक उतारते हुए विस्फोटक से भरे एक बक्से में विस्फोट हुआ।' नागपुर रेंज के आईजी केएमएम प्रसन्ना ने बताया कि चार लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख