ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

अहमदनगर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही बेहोश हो गए। मंच पर मौजूद राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने उन्हें गिरने से पहले ही थाम लिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वह ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हुए थे। फिलहाल, उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है। गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पंडाल चारों ओर से बंद था। इससे हवा आने जाने की जगह नहीं थी।

दीक्षांत समारोह का परिधान पहनने के कारण भी ऑक्सीजन कम मिल पा रही थी। इससे मैं बेहोश होकर गिर पड़ा। अब मैं ठीक हूं। मुझे रक्तचाप या ब्लड शुगर संबंधी कोई दिक्कत नहीं है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने बेहोश होने की वजह शरीर में शुगर का स्तर कम होना बताया था। गडकरी महाराष्ट्र के अहमदनगर में राहुरी स्थित महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे।

मुंबई: पुणे की एक श्रम अदालत ने एचआईवी होने की वजह से नौकरी से निकाली गई महिला को वापस नौकरी पर रखने और उसकी कम्पनी को महिला को अभी तक का सारा वेतन देने का आदेश दिया है। करीब तीन वर्ष पहले एचआईवी संक्रमण होने के बाद कम्पनी ने महिला से जबरन इस्तीफा लिया था। जानकारी के अनुसार श्रम अदालत की पीठासीन अधिकारी ने अक्टूबर में यह आदेश सुनाते हुए फार्मास्युटिकल कम्पनी से महिला की नौकरी बहाल करने और उसका अभी तक का पूरा वेतन देने और अन्य लाभ मुहैया कराने को कहा था।

वकील विशाल जाधव के जरिए महिला ने अदालत का रुख किया था। अदालत में दी जानकारी के अनुसार महिला के चिकित्सीय लाभ हासिल करने के लिए बीमारी के दस्तावेज कम्पनी में जमा कराने के बाद वर्ष 2015 में उसे इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने बताया कि महिला को एचआईवी होने की बात पता चलने के बाद एचआर अधिकारियों ने उस पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला, जबकि उसने कई बार कहा कि वह काम करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त है और काम करते समय सभी एहतियात बरत रही है।

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया है कि केंद्र सरकार असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन (एआईएमआईएम) की मदद से राममंदिर के मुद्दे पर दंगों की साजिश रच रही है। ठाकरे ने यह सनसनीखेज आरोप सोमवार रात यहां पार्टी की एक रैली में लगाते हुए कहा, ‘‘केंद्र सरकार राम मंदिर के मुद्दे पर एआईएमआईएम के साथ मिलकर दंगे भड़काने की कोशिश कर सकती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दिल्ली से किसी ने फोन पर बताया कि केंद्र सरकार राम मंदिर के मुद्दे पर दंगों की साजिश रच रही है और वह इसके लिये एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मदद चाह रही है।'.

राज ठाकरे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है यह बेहद गंभीर है। केंद्र सरकार के पास अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में दिखाने लायक कोई ठोस काम नहीं है। उनके पास दंगे भड़काने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।' ठाकरे ने कहा,‘यद्यपि मैं (अयोध्या में) राममंदिर निर्माण का समर्थन करता हूं, लेकिन मैं इस बात पर जोर नहीं दे रहा हूं कि अगले साल आम चुनावों से पहले ही इसका निर्माण हो। अगर चुनावों के बाद मंदिर बनाया जाता है तो मुझे कोई परेशानी नहीं है।'

मुंबई: राकांपा प्रमुख शरद पवार के पूर्व कांग्रेसी नेता नारायण राणे से मुलाकात के बाद अगले साल आम चुनाव के पहले राणे के विपक्षी खेमे में लौटने के कयास लगाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग जिले का दौरा कर रहे पवार कांकावली में पूर्व मुख्यमंत्री राणे के आवास पर गए। राणे का कोंकण क्षेत्र में मजबूत जनाधार है। उन्होंने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस छोड़ दी थी और अपनी नयी पार्टी- महाराष्ट्र स्वाभिमानी पक्ष का गठन किया था। वह फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं। सत्तारूढ़ भाजपा के समर्थन से वह राज्यसभा सदस्य बने थे।

भेंट के बारे में पूछे जाने पर, दोनों वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात के दौरान मौजूद रहे राणे के बेटे नितेश ने इसे 'सद्भावना मुलाकात बताया । विवरण देने से इंकार करते हुए विधायक ने कहा, ''वह (पवार) कांकावली से रत्नागिरि की तरफ जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वह चाय के लिए आएंगे, इसलिए वह आए। हालांकि, एक सूत्र ने कहा, ''बैठक के दौरान मौजूदा राजनीतिक हालात पर अनौपचारिक चर्चा हुई। दोनों के बीच कुछ और बैठकें हो सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख