ताज़ा खबरें

मुंबई: विधानसभा चुनाव परिणाम के 12 दिन बाद भाजपा ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर जोर देते हुए बातचीत के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले होने का दावा किया। अब गेंद शिवसेना के पाले में है। कोर कमिटी की ढाई घंटे लंबी मीटिंग के बाद बाहर निकलकर भाजपा नेताओं ने दावा किया कि सरकार गठबंधन की बनेगी और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनेगी। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने तो दावा किया कि भाजपा शिवसेना के पास प्रस्ताव भी भेज चुकी है। लेकिन प्रस्ताव क्या है और फॉर्मूला क्या होगा, ये पत्ते खोलने से उन्‍होंने इंकार कर दिया।

मुनगंटीवार ने सरकार गठन को लेकर शिवसेना के साथ चल रहे गतिरोध में संभावित सफलता मिलने का मंगलवार को संकेत देते हुए कहा कि किसी भी क्षण ‘अच्छी खबर' आ सकती है। उन्‍होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘किसी भी समय सरकार गठन को लेकर अच्छी खबर आ सकती है।'' बैठक में भाग लेने वाले भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि वे अब शिवसेना की ओर से प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में फडणवीस को पूरा समर्थन दिया है।''

मुंबई: महाराष्‍ट्र में सरकार गठन की डेडलाइन खत्‍म होने में जहां केवल 72 घंटे ही शेष बचे हैं, मुख्‍यमंद्धी देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. सूत्रों ने यह जानकारी दी। भाजपा की दूसरी टीम आज रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात कर सकती है। 24 अक्‍टूबर को आए महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही 50-50 फॉर्मूले को लेकर भाजपा और शिवसेना में खींचतान जारी है और इसी वजह से अभी तक राज्‍य में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है।

इससे पहले मंगलवार को ही भाजपा ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर जोर देते हुए बातचीत के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले होने का दावा किया। अब गेंद शिवसेना के पाले में है। कोर कमिटी की ढाई घंटे लंबी मीटिंग के बाद बाहर निकलकर भाजपा नेताओं ने दावा किया कि सरकार गठबंधन की बनेगी और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनेगी।

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों को राहत देते हुए निकासी सीमा में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के ग्राहक अब अपने खाते से पचास हजार रुपये निकाल सकेंगे। पहले यह सीमा 40 हजार रुपये थी। आरबीआई के इस कदम से बैंक के 78 फीसदी खातेदार अपनी पूरी रकम खाते से निकाल सकेंगे। आरबीआई ने खाताधारकों को एक और सुविधा देते हुए कहा है कि यह रकम पीएमसी बैंक के एटीएम से भी निकाली जा सकती है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को आरबीआई से पूछा है कि पीएमसी बैंक खाताधारकों की मदद के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? जस्टिस एससी धर्माधिकारी और जस्टिस आरआई छागला की बेंच ने रकम निकासी पर प्रतिबंध हटाने की मांग वाली खाताधारकों की याचिका पर आरबीआई से 19 नवंबर तक हलफनामा देकर अब तक उठाए कदमों का ब्योरा मांगा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, आरबीआई पूरे मामले को अच्छी तरह समझती है और ऐसे मामलों की विशेषज्ञ संस्था है। हम इसके अधिकारों में दखल नहीं देना चाहतेद्व लेकिन जानना चाहते हैं कि खाताधारकों की मदद के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। ऐसे वित्तीय मामलों में आरबीआई ही फैसला ले सकता है, कोर्ट नहीं।

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी घमासान के बीच मंगलवार को शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा और उन्हें 'आउटगोइंग मुख्यमंत्री' बताया। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया कि फडणवीस सोमवार को जब दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं के सामने अपनी बातें रख रहे थे, तो उस वक्त उनके पास इस पर बोलने को ज्यादा कुछ नहीं था। बता दें कि शिवसेना और भाजपा पिछले 30 साल से एक दूसरे की सहयोगी है, मगर इस बार वह शर्तों के आधार पर साथ में चुनाव लड़ी है। 24 अक्टूबर को नतीजे आने के बाद से ही भाजपा और शिवसेना के बीच तकरार देखने को मिल रही है। शिवसेना 50-50 फार्मूले पर अड़ी हुई है।

शिवसेना का कहना है कि बीजेपी के साथ ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री के पद पर समझौता हुआ था। मगर भाजपा इससे इनकार कर रही है। देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है। मंगलवार को मुखपत्र सामना में लिखा गया कि अमित शाह से मुलाकात के बाद सब कुछ देवेंद्र फणडवीस के अगले कदम पर निर्भर है। सामना के संपादकीय में लिखा गया- आउटगोइंग मुख्यमंत्री, जो प्रदूषित दिल्ली से महाराष्ट्र वापस आ गए हैं, उन्हें अगला कदम उठाना होगा। उनका अगला कदम ही आगे का सबकुछ निर्धारित करेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख