ताज़ा खबरें

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शिवसेना नेता  नितिन नंदगांवकर और राज ठाकरे की पार्टी मनसे द्वारा कराची स्वीट्स के मालिक को दुकान के नाम से 'कराची' शब्द हटाने की चेतावनी दी गई। इसके बाद कराची स्वीट्स के मालिक ने दुकान के नाम को पेपर से ढक दिया है। वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कराची स्वीट्स के  समर्थन में आ गए। संजय राउत ने कहा कि दुकान के मालिक का पाकिस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है, इसलिए दुकान का नाम बदलने की मांग शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।

संजय राउत ने किया कराची स्वीट्स का समर्थन

संजय राउत ने कहा,''कराची बेकरी और कराची स्वीट्स मुंबई में 60 सालों से हैं। उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। उनके नाम बदलने की मांग करना बेमतलब है। उन्होंने कहा कि दुकान का नाम बदलने की मांग रखना शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।''

मुंबई: भीमा कोरेगांव केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरोपी वरवारा राव को राज्य सरकार की लागत पर नानावती अस्पताल में 15 दिनों के उपचार के लिए भर्ती होने की अनुमति दी है। आरोपी के परिवार को अस्पताल के मानदंडों के अनुसार मिलने की इजाजत भी दी गई है।

कवि, लेखक और 2018 भीमा कोरेगांव केस के आरोपी और जेल में बंद कवि-कार्यकर्ता वरवरा राव जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। न्यायिक हिरासत में नवी मुंबई के तालोजा जेल में बंद 80 वर्षीय राव को उसके बाद सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब राव के परिवार ने उनकी बिगड़ती हालत को लेकर चिंता जताई थी। 

आपको बता दे कि इससे पहले महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हनी बाबू, गौतम नवलखा और 83 वर्षीय स्टेन स्वामी सहित आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। आरोप लगाया गया कि भीमा कोरेगांव हिंसा एक अच्छी तरह से चाक-चौबंद रणनीति थी। ये लोग कोड के माध्यम से माओवादी नेताओं के संपर्क में थे।

मुंबई: कोविड-19 वैश्विक महामारी में लॉकडाउन में बढ़े बिजली बिलों पर राहत देने के वादे से महाराष्ट्र सरकार साफ मुकर गई है, जिससे सूबे की राजनीति गरमा गई है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने पहले बिजली उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया था कि बिल कम करने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन अब उन्होंने साफ किया है कि राज्य सरकार के लिए बिजली बिलों में राहत देना संभव नहीं है। वहीं, भाजपा ने इसकी आलोचना करते हुए ऊर्जा मंत्री के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की धमकी दी है।

ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को जितना बिजली बिल आया है, मीटर रीडिंग के हिसाब से उतना भुगतान करना ही होगा। राउत ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं की तरह ही सरकारी बिजली कंपनी महावितरण भी एक ग्राहक है। उसे भी किसी दूसरे से बिजली खरीद कर आपूर्ति करनी पड़ती है। हमने किस्तों में बिजली बिल भरने और बिजली बिल जमा करने पर दो फीसदी की छूट जैसी सहूलियत देने की कोशिश की। लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिल सकी। 

मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में पिछले कई महीनों से बंद पड़े सभी धार्मिक स्थानों राज्य सरकार ने 16 नवंबर से फिर से खोलने का फैसला किया है। महाराष्ट्र की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जितने भी धार्मिक स्थल हैं वहां, लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और कोरोना को लेकर जारी सभी दिशा निर्देश का पालन करना होगा। बता दें कि लॉकडाउन के लगने के बाद से ही राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था।

बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे धार्मिक पूजा स्थलों को फिर से खोलने के संकेत दिए थे। एक वेबकास्ट में, ठाकरे ने कहा था कि धार्मिक पूजा स्थलों केो फिर से खोलने में जल्दीबाजी न करने के लिए उनकी आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा, ''अगर इससे नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित होती है, तो मैं आलोचना झेलने के लिए तैयार हूं। पूजा स्थलों पर भीड़ से बचने और शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए काम किया जाएगा और दिवाली के बाद एक मानक संचालन प्रक्रिया का मसौदा तैयार किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख