ताज़ा खबरें

मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के टीके के वितरण का कामकाज देखने के लिए और टीकाकरण अभियान किस तरह चलाना है, इस बारे में विचार-विमर्श करने के लिए एक कार्यबल का गठन किया गया है। आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में ठाकरे ने यह कहा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की जहां हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। वक्तव्य में ठाकरे के हवाले से कहा गया, ‘‘महाराष्ट्र में टीके के वितरण एवं टीकाकरण का काम देखने के लिए एक कार्यबल गठित किया गया है। कोरोना वायरस के टीके के विकास पर नजर रखने के लिए सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आदर पूनावाला के सतत संपर्क में है।’’

मुंबई: महाराष्ट्र में 2019 विधानसभा चुनाव के बाद तीन दिन के लिए बनी देवेंद्र फडणवीस की सरकार की आज सालगिरह है। इस मसले पर देवेंद्र फडणवीस से राज्य में भाजपा की सरकार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अहले सुबह नहीं होगा। हालांकि, इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है। गौरतलब है कि पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा काफी दिलचस्प रहे थे। आखिर तक एनडीए की सरकार बन रही थी, लेकिन पासा ऐसा पलटा कि आखिर में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी सरकार महाराष्ट्र की जनता को मिली।

दरअसल, एनडीए ने महाराष्ट्र में बहुमत हासिल किया था, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भाजपा आमने-सामने आ गए। इसके चलते महाराष्ट्र में भाजपा सरकार नहीं बन सकी। जब देवेंद्र फडणवीस से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि यह घटना याद रखने लायक नहीं है।

मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रणम को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से यात्रा कर राज्य में पहुंचने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की आरटी-पीसीआर की निगेटिक रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया है। यह शर्त विमान और ट्रेन, दोनों के यात्रियों पर लागू होगी। फ्लाइट की स्थिति में यह रिपोर्ट लैंडिंग के 72 घंटे पहले लिया जाना जरूरी होगा, जबकि ट्रेन के लिए यह समयसीमा 96 घंटे होगी। ऐसे में महाराष्ट्र में एंट्री तभी मिलेगी जब इन राज्य के लोगों के पास निगेटिव रिपोर्ट रहेगी।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए लिया है। सरकार की ओर से इस संबंध में पूरी गाइड लाइन जारी की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 लक्षणों के लिए जांच करेगी और जिनमें लक्षण नहीं होंगे, केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

मुंबई: देश की राजनीति में इन दिनों लव जिहाद का मुद्दा गरमाया हुआ है। भाजपा शासित राज्यों ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की तैयारी कर दी है। वहीं, शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने पर बिना नाम लिए भाजपा को घेरा है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बंगाल में होने वाले चुनावों के लिए यह मुद्दा बनाया जा रहा है, जबकि विकास पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है। पहले नीतीश कुमार यह कानून लाएं, फिर हम सोचेंगे।

संजय राउत ने कहा, देश में 'लव जिहाद' को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। मुझे लगता है कि यह एक गंभीर मामला है। पश्चिम बंगाल चुनाव आ रहा है, इसलिए एक नया विषय सामने लाया जाना चाहिए। हमारा मानना है कि चुनाव के लिए विकास एक प्रमुख मुद्दा है, लेकिन देश में 'लव जिहाद' पर चर्चा की जाएगी। राउत ने कहा, कुछ लोग इस मुद्दे को महाराष्ट्र में भी उठा रहे हैं। हमसे पूछ रहे हैं कि हम एक कानून कब लाएंगे? मैंने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की, मैं यह कहना चाहूंगा कि जब नीतीश जी बिहार में इस कानून को लागू करेंगे। तब हम इसकी जांच करेंगे और फिर महाराष्ट्र के लिए इस बारे में सोचेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख