ताज़ा खबरें

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के एक नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी को चेतावनी भी दी है। उन्होंने रिपब्लिक टीवी के एंकर अरनब गोस्वामी के खिलाफ आत्महत्या का मुकदमा चलने पर भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा की गई आलोचना की भी निंदा की। महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार की वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा को खुलेआम चेतावनी दी उन्होंने कहा "हमारे परिवार या बच्चों पर आप हमला करना चाहते हैं, तो याद रखें उन लोगों के भी परिवार और बच्चे हैं और आप भी धुले चावल नहीं हो। तुम्हारी खिचड़ी कैसे पकानी है, वो हम पका सकते हैं।"

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ईडी आदि का दुरुपयोग करके केंद्र सरकार दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। बताते चले कि हाल ही में शिवसेना के एक विधायक के घर पर ईडी के छापे पड़े थे। गौरतलब है कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन वाली एमवीए सरकार ने अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है और इसका श्रेय ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच घनिष्ठता को दिया जाता है।

पुणे: पूरे विश्व में कोरोना वैक्सीन और उसके वितरण को लेकर बातचीत जोरों पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 वैक्सीन उत्पादन और प्रस्तावित वितरण योजना को देखने के लिए शनिवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) का दौरा करेंगे। पुणे मंडल के आयुक्त सौरभ राव ने कहा, "हमें 28 नवंबर को प्रधानमंत्री की पुणे यात्रा के बारे में आधिकारिक पुष्टि मिल गई है। पीएम सीरम संस्थान जाएंगे जो कोविड -19 वैक्सीन के उत्पादन पर काम कर रहा है।" हालांकि, अभी तक उनकी यात्रा पर प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई थी।

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी की पुणे यात्रा की तैयारी के लिए प्रशासन ने पहले ही कई बैठकें की हैं। अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री एसआईआई के हडपसर परिसर में विभिन्न सुविधाओं का देखेंगे, जहां पुणे की फर्म ने कोविशिल्ड वैक्सीन का उत्पादन शुरू किया है। दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एसआईआई ने ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर जेनर इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

मुंबई: मुंबई पुलिस ने कथित टीआरपी घोटाले में मंगलवार को यहां की एक अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया। पुलिस की अपराध आसूचना इकाई (सीआईयू) कथित टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) घोटाले की जांच कर रही है और इस सिलसिले में उसने मजिस्ट्रेट अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया है। अपराध शाखा अब तक इस मामले में रिपब्लिक टीवी के वितरण प्रमुख समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

फर्जी टीआरपी घोटाला पिछले महीने तब सामने आया था जब रेटिंग एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) ने ‘हंसा रिसर्च ग्रुप’ के जरिए एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी के आंकड़ों में हेरफेर कर रहे हैं।

‘व्यूअरशिप डेटा’ (कितने दर्शक कौन सा चैनल देख रहे हैं और कितने समय तक देख रहे हैं) दर्ज करने के लिए मापक यंत्र लगाने की जिम्मेदारी हंसा को दी गई थी।

मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के टीके के वितरण का कामकाज देखने के लिए और टीकाकरण अभियान किस तरह चलाना है, इस बारे में विचार-विमर्श करने के लिए एक कार्यबल का गठन किया गया है। आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में ठाकरे ने यह कहा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की जहां हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। वक्तव्य में ठाकरे के हवाले से कहा गया, ‘‘महाराष्ट्र में टीके के वितरण एवं टीकाकरण का काम देखने के लिए एक कार्यबल गठित किया गया है। कोरोना वायरस के टीके के विकास पर नजर रखने के लिए सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आदर पूनावाला के सतत संपर्क में है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख