ताज़ा खबरें
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

बागपत: यूपी के बागपत में एक पंचायत ने बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को एक अजीब सी सज़ा देकर छोड़ दिया। पंचायत ने बच्ची से गैंगरेप करने वाले आरोपियों को गांववालों के सामने 5 जूते मारने की सज़ा दी और उन्हें छोड़ दिया। बच्ची की उम्र 15 साल बताई जा रही है और वह घर से स्कूल जा रही थी। उसी वक़्त आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया। फिलहाल तीनों ही आरोपी फरार हैं और पुलिस की तलाशी जारी है। गांववालों का आरोप है कि सरपंच और आरोपी एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और इसलिए इन तीनों को छोटी मोटी सज़ा देकर छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि ऐसा ही एक फैसला कुछ हफ्ते पहले उत्तरप्रदेश के ही टोडरमल गांव में लिया गया था जहां पंचायत ने गैंगरेप के दो आरोपियों को कुछ जूते मारकर और 5 लाख का जुर्माना देकर छोड़ दिया था। इस हादसे से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई गई है और इलाके के अतिरिक्त एसपी विद्यासागर मिश्रा का कहना है कि इस मामले में पंचायत के इस फैसले का संज्ञान भी ले लिया गया है और जांच शुरू हो गई है। कोई भी किसी भी तरह के अवैध कार्य में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख