ताज़ा खबरें
किसानों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, शंभू बॉर्डर पर बढ़ा तनाव
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी,अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पूर्व सरपंचों, जिला परिषद और पंचायत समिति के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को पेंशन देने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन देने का फैसला लिया है। इस पेंशन से 25 हजार 336 लोगों को वार्षिक 30 करोड़ से अधिक बतौर पेंशन वितरित किये जाएंगे। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार अब जिला परिषदों के पूर्व अध्यक्षों को 2 हजार रुपये, पूर्व उपाध्यक्षों को 1 हजार रुपये, पंचायत समितियों के पूर्व अध्यक्षों को 1500 , पूर्व उपाध्यक्षों को 750 और पूर्व सरपंचों को 1 हजार मासिक पेंशन मिलेगी।

वित्त मंत्री ने बताया की इस समय राज्य में जिला परिषदों के 75 पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, पंचायत समितियों के 462 पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और 24 हजार 262 पूर्व सरपंच हैं। जिन्हें सरकार के इस फैसले से पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पेंशन के तौर पर सरकार हर वर्ष 30 करोड़ से ज्यादा का वितरण करेगी।

रेवाड़ी (हरियाणा): बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही व लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन कराने वाले तेज बहादुर सिंह द्वारा नामांकन रद्द करने के खिलाफ दाखिल की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है। जैसा कि तेज बहादुर ने बताया कि शनिवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को अर्जी दी गई थी, जिसको रविवार को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। लोकसभा चुनाव में तेज बहादुर ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था।

तेज बहादुर द्वारा लगाई गई याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने दबाव में उन्हें कम समय दिया, ताकि मांगे गए कागजात समय पर जमा न कराए जा सकें। उस समय चुनाव आयोग की ओर से तेज बहादुर की बर्खास्तगी के संबंध में दस्तावेज की कमी बताकर जल्द कागजात जमा कराने को कहा गया था। लेकिन कागजात जमा नहीं होने की वजह से नामांकन को रद्द कर दिया गया था। याचिकाकर्ता तेज बहादुर ने बताया कि नामांकन रद्द करने के खिलाफ शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसके लिए रविवार को कोर्ट खोला गया।

सिरसा: हरियाणा में सिरसा के कुछ गांवों के लोगों ने साध्वी यौन शोषण एवं पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड के मामलों में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पैरोल की अपील का विरोध किया है। सिरसा जिले के बाजेकां, सिंकदरपुर, दड़बी, जमाल, झोरडऩाली, खैरेकां व चामल सहित दर्जनभर गांवों के लोग सोमवार को उपायुक्त से मिले और एक ज्ञापन देकर डेरा प्रमुख की पैरोल पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई।

उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि डेरा प्रमुख को अगस्त 2017 में साध्वी यौन शौषण मामले में हुई सजा के दौरान सिरसा में भड़की हिंसा में उनके गांवों में अंशाति का माहौल बन गया था जिससे ग्रामीणों के दैनिक जीवन पर विपरित असर पड़ा था तथा ग्रामीणों के खेती सहित अन्य कार्य प्रभावित हुए थे। उन्होंने आशंका जताई है कि अगर डेरा प्रमुख को पैरोल मिलती है तो सिरसा व आसपास के गांवों का अमन-चैन प्रभावित हो सकता है। उनका अमन पसंद क्षेत्र एक बार फिर हिंसा की आग में झोंका जा सकता है।

फरीदाबाद: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या दुबई भाग चुके गुरुग्राम के गैंगस्टर कौशल ने करवाई थी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने कौशल की पत्नी रोशनी और नौकर नरेश उर्फ चांद को गिरफ्तार कर शनिवार को मामले का खुलासा कर दिया। उधर, पुलिस महानिदेशक ने आगे की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। कार से आए बदमाशों ने बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे सेक्टर-9 हुडा मार्केट में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर विकास चौधरी की हत्या कर दी थी। डीसीपी क्राइम राजेश कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की पांच टीमें जांच कर रही थीं।

शुक्रवार रात पुलिस ने गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव की राजीव कॉलोनी से कौशल की पत्नी रोशनी और नौकर नरेश को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कौशल के कहने पर हत्यारों को 3 पिस्तौल उपलब्ध कराने की बात कबूल ली। नरेश को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस ने रोशनी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख