फरीदाबाद: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या दुबई भाग चुके गुरुग्राम के गैंगस्टर कौशल ने करवाई थी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने कौशल की पत्नी रोशनी और नौकर नरेश उर्फ चांद को गिरफ्तार कर शनिवार को मामले का खुलासा कर दिया। उधर, पुलिस महानिदेशक ने आगे की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। कार से आए बदमाशों ने बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे सेक्टर-9 हुडा मार्केट में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर विकास चौधरी की हत्या कर दी थी। डीसीपी क्राइम राजेश कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की पांच टीमें जांच कर रही थीं।
शुक्रवार रात पुलिस ने गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव की राजीव कॉलोनी से कौशल की पत्नी रोशनी और नौकर नरेश को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कौशल के कहने पर हत्यारों को 3 पिस्तौल उपलब्ध कराने की बात कबूल ली। नरेश को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस ने रोशनी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
1 करोड़ रुपया बना हत्या का कारण
एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले विकास चौधरी ने कौशल से करीब एक करोड़ रुपये लेकर वापस नहीं दिए थे। कई बार धमकी देने के बाद कौशल ने फ्रैक्चर गैंग के सरगना सचिन खेड़ी और गुरुग्राम के विकास उर्फ माले को चौधरी की हत्या की सुपारी दी थी। इनको रोशनी और नरेश ने तीन पिस्तौल उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने नरेश की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कार भी सेक्टर-76 से लावारिस हालत में बरामद की है। इस कार को विकास माले ने अप्रैल में गुरुग्राम से लूटा था।