ताज़ा खबरें
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी,अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे

करनाल: हरियाणा में शादी का झांसा देकर 16 वर्षीय लड़की के अपहरण और उसे 70 हजार रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न भी किया गया। पुलिस अधीक्षक सुरिंदर भोरिया ने कहा कि लड़की को सोनीपत से मुक्त कराया गया और इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता करनाल के घरौंदा की रहने वाली है। घरौंदा पुलिस थाने के प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि लड़की चार अगस्त से लापता थी और उसके परिजन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि लड़की को बिचौलिए के जरिए रोहतक जिले के 25 वर्षीय युवक दीपक को 70 हजार रुपए में 'बेचा गया और उसे सोनीपत ले जाया गया,जहां उसका यौन शोषण किया गया। उन्होंने बताया कि लड़की के मोबाइल फोन से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया और एक सप्ताह पहले उसे किराए के एक घर से मुक्त कराया गया जहां वह दीपक के साथ मिली। दीपक, उसके रिश्तेदार और उनके एक अन्य सहयोगी को सोनीपत से गिरफ्तार किया गया।

चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को निरस्त करने के खिलाफ पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में अपनी याचिका में राहुल गांधी का जिक्र करने पर बुधवार को कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर निशाना साधा। पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने टि्वटर पर आठ पेज का पत्र शेयर किया गया है, जिसमें राहुल गांधी के हवाले से लिखा गया है कि जम्मू-कश्मीर में 'लोग मर रहे हैं।' 

यूएन को संबोधित पत्र में लिखा गया है, 'हिंसा की घटनाओं को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जैसे मुख्यधाराओं के राजनेताओं ने कबूल किया है। इस फैसले की वजह से वहां बहुत गलत हो रहा है।' लेकिन केवल राहुल गांधी अकेले भारतीय नेता नहीं है, जिनका जिक्र यूएन को संबोधित करते हुए लिखे खत में किया गया है। इस पत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भजापा विधायक विक्रम सैनी का भी जिक्र किया गया है। पत्र में कहा गया है कि 10 अगस्त 2019 को मनोहर लाल खट्टर ने कश्मीरी लड़कियों से शादी करने को लेकर एक बयान जारी किया था।

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई चंद्र मोहन का गुरुग्राम में स्थित 150 करोड़ रुपये का एक होटल 'बेनामी सम्पत्ति' के तौर पर जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई गुरुग्राम के डीएलएफ में ब्रिस्टल नाम से एक होटल चलाते हैं, जिसे बेनामी संपत्ति बताते हुए आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। इस होटल की कीमत 150 करोड़ बताई जा रही है।

आयकर विभाग की दिल्ली बेनामी निषेध इकाई ने बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत होटल सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश जारी किए थे। विभाग ने बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ कर चोरी के आरोपों के चलते इस साल जुलाई में व्यापक स्तर पर छापेमारी की थी। बता दें कि जुलाई माह में आयकर विभाग द्वारा कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी के बाद 200 करोड़ रुपये से अधिक की गुप्त विदेशी संपत्ति का पता चला था।

रोहतक (हरियाणा): हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में महा परिवर्तन रैली में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'जब सरकार कुछ अच्छा करती है तो मैं उनका समर्थन करता हूं। मेरे कई सहयोगियों ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले का विरोध किया। हमारी पार्टी ने अपना रास्ता खो दिया है। यह वह कांग्रेस नहीं है जो पहले हुआ करती थी। जब स्वाभिमान और देशभक्ति की बात आती है तो मैं किसी के साथ समझौता नहीं करूंगा।'

हुड्डा ने कहा कि मैं एक देशभक्त परिवार में पैदा हुआ हूं। जो लोग अनुच्छेद 370 का विरोध करते हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं, 'उसूलों पर जहां आंच आए, वहां टकराना जरूरी है, जो जिंदा है तो जिंदा दिखना जरूरी है।' इतना ही नहीं हुड्डा ने कहा कि अगर हम सरकार बनाते हैं तो आंध्र प्रदेश की तर्ज पर कानून लाएंगे। ताकि 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के लोगों को मिलें। रैली के दौरान हुड्डा ने कहा कि सारे बंधनों से मुक्त होकर आज यहां आया हूँ, भाजपा सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, फसलों के दाम नहीं, खाद-बीज के दाम बढाएं हैं। बेरोजगारी को बढ़ावा मिला है, कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है, प्रदेश अपराध के मामले में नंबर-वन है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख