ताज़ा खबरें
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी,अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी

चरखी दादरी (हरियाणा): हरियाणा में 27 जून को रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसानों ने रेल रोको आंदोलन की तारीख घोषित कर दी है। ये किसान एनएच-152 डी की अवार्ड राशि में संशोधन की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ने से खफा हैं। चरखी दादरी धरने पर पहुंचे किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सरकार के पास 26 जून तक का समय है। 27 जून को प्रदेश में 29 जगहों पर किसान ट्रेन रोक देंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद गुरुग्राम और दिल्ली का नहरी पानी रोका जाएगा और फिर पूरा हरियाणा बंद किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि किसान इस बार सरकार से कोई बातचीत नहीं करेंगे और 26 जून तक अवार्ड राशि में संशोधन नहीं किया तो फिर 27 को रेलवे ट्रैक पर हर हाल में जाम किया जाएगा। वहीं, रामनगर के समीप किसानों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। धरनास्थल पर किसानों ने नारेबाजी कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया। सुबह करीब 11 बजे धरनास्थल पर पहुंचे किसान नेता रमेश दलाल ने धरना संयोजक समिति से बैठक की और इसके बाद रेल रोको आंदोलन की तारीख का एलान कर दिया।

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के बीच दरार एक बार फिर उस वक्त उभर कर सामने आयी जब लोकसभा चुनाव की हार को लेकर बुलाई गई बैठक में राज्य ईकाई अध्यक्ष अशोक तंवर पर हार का ठीकरा फोड़ा गया। उस बैठक में शामिल सूत्र ने बताया कि उसके बाद बौखलाए अशोक तंवर ने कहा- 'अगर आप मुझे खत्म करना चाहते हैं, तो शूट कर दें।'

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, नई दिल्ली में गुलाम नबी आजाद की तरफ से मंगलवार को बुलाई गई बैठक में शामिल एक नेता ने बताया कि एआईसीसी में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी अशोक तंवार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के करीबी विधायकों ने निशाना साधा था। विधायकों ने राज्य की दस में किसी भी एक सीट पर न जीत पाने को लेकर हरियाणा में पार्टी नेतृत्व की मांग की। जब उनके गुरूवार को इस बारे में संपर्क किया गया तो अशोक तंवर ने कहा कि वह तब तक कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम जारी रखेंगे जब तक पार्टी अध्यक्ष और पार्टी नेतृत्व चाहती है।

गुरुग्राम: गुरुग्राम में पारंपरिक टोपी पहनने के लिये 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की चार अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पिटायी की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पीड़ित की पहचान मोहम्मद बरकर आलम के तौर पर हुई है। मूलत: बिहार का रहने वाला आलम यहां के जैकब पुरा इलाके में रहता है। पुलिस में दी गयी शिकायत में आलम ने आरोप लगाया कि सदर बाजार मार्ग पर चार अज्ञात लोगों ने उसे रोका और पारंपरिक टोपी पहनने पर आपत्ति जतायी। उसने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी और कहा कि इस इलाके में इस तरह की टोपी पहनने की इजाजत नहीं है।

आलम ने अपनी प्राथमिकी में कहा, ‘‘उन्होंने मेरी टोपी हटा दी और मुझे थप्पड़ मारे साथ ही उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने को भी कहा।’’ उसने कहा, ‘‘मैंने उनके आदेश का पालन किया और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया लेकिन उन्होंने मुझे ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष करने के लिये कहा, जिसे करने से मैंने इनकार कर दिया। इस पर एक युवक ने सड़क किनारे पड़ी लाठी उठायी और बेरहमी से मुझे पीटना शुरू कर दिया।

पांवटा साहिब (सिरमौर): बॉलीवुड में फिल्में बनीं हीरो नंबर वन, बीबी नंबर वन और कुली नंबर वन। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई फिल्म बनी है फेंकू नंबर वन। मोदी 2014 में गंगा का लाल बनकर आया था, लेकिन 2019 में जाएगा राफेल का दलाल बनकर। ये बातें कांग्रेस नेता एवं पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पांवटा साहिब में पार्टी प्रत्याशी धनीराम शांडिल के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री में दम है तो वह राहुल गांधी से खुली बहस क्यों नहीं करते। इस चुनौती में मोदी जीते तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा। भाजपा ने जनता को छला है। सिरमौर के गिरिपार को एसटी का दर्जा, देश में विकास और रेल अब भाजपा के मुद्दों से गायब हैं। भाजपा अब सैनिकों के नाम पर वोट मांग रही है। सिद्धू ने कहा कि मैं गुरु की नगरी पांवटा साहिब में चौकीदार को निपटाने और मोदी को भगाने का संकल्प लेकर आया हूं। देश को भाजपा ने तीन मोदी दिए। नीरव मोदी, ललित मोदी और तीसरे अंबानी की गोदी में बैठे नरेंद्र मोदी। इसलिए देश को काले अंग्रेजों से आजाद कराना है। भाजपा के राज में लोकतंत्र पर भयतंत्र हावी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख