ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार को कर्नाटक एक्सप्रेस द्वारा पटरियों पर खड़े 12 यात्रियों को कुचलने की घटना की परिस्थितियों की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीआरएस (सेंट्रल सर्किल) मनोज अरोड़ा ने मीडिया को बताया कि वह बृहस्पतिवार की सुबह मुंबई से 400 किलोमीटर दूर पचोरा के निकट परधाडे और माहेजी रेलवे स्टेशनों के बीच दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे।

अरोड़ा ने कहा कि यात्रियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम यात्रियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों को आमंत्रित करेंगे। वे दुर्घटना के बारे में अपना बयान दे सकते हैं।’’ मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन के एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि सीआरएस दुर्घटना में शामिल रेलगाड़ियों के चालक दल के सदस्यों से भी बात करेंगे।

उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गये।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में आंधी और बारिश से आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, 22 जनवरी को राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

दिल्लीवासी बारिश और आंधी का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार के मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

कूचबिहार: भारत-बांग्लादेश के बीच कड़वाहट भरे रिश्तों के बीच सीमा पर भी तनातनी देखने को मिल रही है। कूचबिहार के नारायणगंज सीमा चौकी पर गश्त के दौरान बांग्लादेशी तस्करों की ओर से पत्थरबाजी किए जाने के बाद एक बीएसएफ जवान के सिर में गंभीर चोट आई। ये घटना बीते दिन सोमवार (20 जनवरी 2025) की है। जब बांगल्देशी तस्करों ने भारतीय जवानों पर पत्थरबाजी कर दी।

दरअसल, भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने बांग्लादेश की सीमा पर बाड़बंदी के पास बड़ी संख्या में बदमाशों की संदिग्ध गतिविधि देखी। इन लोगों ने अवैध रूप से और जानबूझकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा का का उल्लंघन किया था और अपने भारतीय सहयोगियों की मदद से प्रतिबंधित चीजों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

सतर्क जवानों ने दी तस्करों को चुनौती

सतर्क बीएसएफ जवानों ने उन्हें अपनी गैरकानूनी गतिविधियां बंद करने और बांग्लादेशी क्षेत्र में वापस जाने की चुनौती दी। हालांकि, बांग्लादेशी बदमाशों ने बार-बार की मौखिक चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।

बेलगावी (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने कर्नाटक के बेलगावी में 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा बीजेपी और आरएसएस की तरह कायरों की नहीं है। यह हाथ में मैंने जो संविधान पकड़ा है, वह हमारी विचारधारा है। आपके लिए, आपके अधिकारों के लिए, आपके हक के लिए, हम मर मिटने को तैयार हैं।

हमारी विचारधारा संविधान, इसके लिए हम मरने को तैयारः प्रियंका गांधी

उन्होंने अपने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई हर दिन संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं और इसके लिए वे जान की बाजी लगाने को तैयार हैं। यही कारण है कि यह सरकार राहुल गांधी से डरती है। जब राहुल गांधी संसद में खड़े होकर बोलते हैं, न्याय की मांग करते हैं, आपके हक में बात करते हैं, तब यह सरकार संसद को बंद करने की कोशिश करती है, उसे रद्द करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा, "हमारी विचारधारा बीजेपी और आरएसएस की तरह कायरों की नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख