नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आठवां बजट पेश करेंगी। हर बार की तरह इस बार भी एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। इस दौरान संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। सत्र के दौरान दिल्ली चुनाव के दिन संसद में कार्यवाही नहीं की जाएगी। वहीं 3 फरवरी के बाद से राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा शुरू की जाएगी।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट सत्र होगा। मोदी सरकार अठारहवीं लोकसभा चुनाव के बाद पहला पूर्ण बजट पेश करेगी।
वहीं इसके पहले हुए शीतकालीन सत्र में भारी हंगामा हुआ था। संसद के शीतकालीन सत्र का ज्यादातर हिस्सा हंगामे की भेंट चढ़ गया था। उस दौरान सत्र के शुरुआती चार दिन सदन की कार्रवाई स्थगित रही थी। शुरुआत में अड़ानी के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया और फिर आखिरी हिस्से में आंबेडकर के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान धक्का मुक्की तक हो गई। हालांकि, बजट सत्र के दौरान हंगामे के फ़िलहाल आसार नहीं दिख रहे हैं। चुनौती कांग्रेस के सामने बिखरते नजर आ रहे इंडिया गठबंधन को एकजुट रखने की होगी।