ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला से जुड़े ईडी और सीबीआई केस में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में बीआरएस नेता के. कविता को बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी।

5 महीने बाद जेल से बाहर आएंगी

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें के. कविता जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दोनों केस में 10-10 लाख रुपये का जमानत बांड भरने, गवाहों से छेड़छाड़ न करने और गवाहों को प्रभावित न करने का निर्देश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को दरकिनार करते हुए के कविता को जमानत दे दी है। हालांकि अदालत ने उन्हें कुछ शर्तों पर जमानत दी है जिसका उन्हें पालन करना होगा। अदालत ने उन्हें सबूतों से छेड़छाड़ न करने को कहा है। इसके साथ ही अदालत ने उन्हें गवाहों को भी प्रभावित न करने को कहा है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार (26 अगस्त, 2024) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से संवाद हुआ। दोनों दिग्गजों की बातचीत फोन कॉल पर हुई और इस दौरान उन्होंने अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। भारतीय पीएम ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में बताया, "आज मेरी जो बाइडन से फोन पर बात हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें यूक्रेन की स्थिति भी शामिल है। मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत का पूर्ण समर्थन दोहराया है।"

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने जो बाइडन को अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा के बारे में भी बताया। पीएम मोदी के मुताबिक, जो बाइडन के साथ उनकी बांग्लादेश की स्थिति पर भी चर्चा हुई और वहां सामान्य स्थिति की जल्द से जल्द बहाली और अल्पसंख्यकों (खासकर हिंदुओं) की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर भी जोर दिया।"

नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की बातचीत के दौरान भारतीय पीएम ने इंडिया-यूएस साझेदारी के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता की तारीफ की।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार को घेरा है। सोमवार (26 अगस्त, 2024) को पार्टी चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए पांच बड़े पॉइंट गिनाए और कहा कि जब खुद पीएम मोदी ही ये सब कर सकते हैं, तो फिर उनके समर्थकों से किसानों के अपमान के अलावा और क्या ही उम्मीद की जा सकती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे की पोस्ट के मुताबिक, "खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरी संसद में किसानों को आंदोलनजीवी और परजीवी की अपमानजनक संज्ञा दी थी…यहां तक कि संसद में शहीद किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखने से भी इंकार कर दिया। पीएम ने एमएसपी पर कमेटी और किसान की आय दोगुनी करने का झूठा वादा भी किया था।"

सोशल मीडिया पोस्ट में पांच बिंदुओं के संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "जब पीएम मोदी ये सब खुद कर सकते हैं तो उनके समर्थकों से शहीद किसानों के अपमान के सिवा देश और क्या उम्मीद रख सकता है!"

नई दिल्ली: किसान आंदोलन पर मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान पर बीजेपी ने असहमति जताई है। बीजेपी ने एक बयान जारी करते हुए कंगना को नसीहत दी कि भविष्य में वो इस तरह का कोई बयान न दें। कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि किसान आंदोलन में रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा हो रही थी। इस बयान के बाद से कंगना रनौत निशाने पर हैं।

कंगना ऐसे बयान भविष्य में न दें: बीजेपी

बीजेपी केंद्रीय मीडिया विभाग ने सोमवार (26 अगस्त) को एक प्रेस रिलीज जारी की। इसमें कहा गया, "भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष में दिया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी भी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत की न तो अनुमति है और न ही बयान देने के लिए अधिकृत हैं।" बीजेपी ने आगे कहा, पार्टी की ओर से भी कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख