ताज़ा खबरें
भारत समेत कई देशों पर ट्रंप का नया टैरिफ लागू, चीन पर 104% शुल्क
देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
देश में लागू हुआ वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): चीन के साथ अभी सीमा विवाद पूरी तरह से सुलझा नहीं है। ऐसे में भारत चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात अपने सैनिकों की संख्या में जल्द ही कमी नहीं करेगा। यह बात सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को कही। सेना प्रमुख कहा कि प्रतिद्वंद्वी सेनाओं के बीच अभी भी 'कुछ हद तक गतिरोध' बना हुआ है। दोनों देशों को समग्र तनाव को कम करने के लिए विश्वास बहाल करने की आवश्यकता है।

सैनिक अभी नहीं हटेंगे, एलएसी पर स्थिति संवेदनशील: सेना प्रमुख

सेना दिवस से पहले बोलते हुए जनरल द्विवेदी ने चीन के साथ 3,488 किलोमीटर लंबी एलएसी पर मौजूदा स्थिति को 'स्थिर लेकिन संवेदनशील' बताया। एलएसी पर हजारों प्रतिद्वंद्वी सैनिक और भारी हथियार सिस्टम के साथ लगभग पांच साल से एक-दूसरे के खिलाफ तैनात हैं। उन्होंने कहा कि चीन के साथ सैन्य टकराव को हल करने के लिए भारत के पास 'पर्याप्त रणनीतिक धैर्य' है। उन्होंने कहा कि एलएसी पर सेना की तैनाती 'संतुलित और मजबूत' है, और किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए 'अच्छी तरह से तैयार' है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (15 जनवरी 2025) को मुंबई स्थित इंडियन नेवी डॉकयार्ड पहुंचे. यहां उन्होंने नौसेना के तीन युद्धपोतों- आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर देश को समर्पित किया। पीएम मोदी ने कहा, "नेवी का गौरवशाली इतिहास रहा है। ये तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया है, जो देश की सुरक्षा को नई ताकत देगा। इससे पूरे क्षेत्र को आतंकवाद, ड्रग तस्करी से बचाया जा सकेगा।"

'आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए बड़ा दिन': पीएम मोदी

पीएम बोले, "नौसेना को नया सामर्थ्य मिला है। नेवी को मजबूत करने के लिये हमलोग कदम उठा रहे हैं। आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था। आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। ये पहली बार हो रहा है, जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है।"

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। साथ ही दो दिन बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे की वजह से सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार पर असर देखने को मिला। इसके अलावा ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ेगा। आईजीआई हवाई अड्डे पर 100 मीटर तक घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग इलाके में मध्यम कोहरे के साथ शांत हवा रही। वहीं जबकि न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर और पालम में न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई। भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अधिकांश इलाकों पर घना कोहरा और कुछ स्थानों पर सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विभाग ने बारिश के साथ घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।। जबकि शाम और रात के दौरान बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार (13 जनवरी) को कहा कि सेना में महिला अधिकारी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और सशस्त्र बल में उनकी संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने एक वरिष्ठ कमांडर की चिंताओं को तवज्जो नहीं देते हुए यह बात कही, जिन्होंने महिला अधिकारियों की कमान वाली इकाइयों के समक्ष पेश आने वाली समस्याओं को उठाया था।

कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी ने पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी को पांच पन्नों का एक पत्र लिखा था, जिसमें पूर्वी क्षेत्र में महिला अधिकारियों की कमान वाली सेना इकाइयों को प्रभावित करने वाली कई समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया था।

उपेंद्र द्विवेदी ने महिला अधिकारी की तारीफ की

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना दिवस से पहले संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महिला अधिकारी उल्लेखनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख