ताज़ा खबरें
बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र: महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये
राहुल गांधी ने दिल्ली 'एम्स' का किया दौरा, मरीजों के परिजनों से मिले
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटाए गए
स्टार्टआप के नाम पर सिर्फ खोखली नारेबाजी-जोरदार प्रचार हुआ: खड़गे

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

राहुल ने सर्दी में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिजनों का जाना हाल

राहुल गांधी के दौरे के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक्स हैंडल पर दौरे की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस ने लिखा, "दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है।"

इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता

कांग्रेस ने आगे लिखा, "इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।"

पार्टी ने कहा, "आज नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख