ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: सरकारी कर्मचारियों के लिये अच्छी खबर है। उन्हें 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप अगस्त में मिलने वाले वेतन के साथ ही पिछले बकाये का भी एकमुश्त भुगतान कर दिया जायेगा। सरकार पहले ही 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को अधिसूचित कर चुकी है। इसके मुताबिक सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में 2.57 गुना वृद्धि होगी। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की कुल संख्या करीब एक करोड़ है। वेतन आयोग की सिफारिशें एक जनवरी 2016 से अमल में आयेंगी। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि एक जनवरी 2016 से दिये जाने वाले नये वेतन ढांचे में 125 प्रतिशत का महंगाई भत्ता शामिल होगा। यह महंगाई भत्ता पुराने वेतन का हिस्सा है। नये वेतनमानों के साथ महंगाई भत्ते की पहली किस्त के बारे में घोषणा बाद में की जायेगी। वित्त मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि जीपीएफ और एनपीएस के मद में जरूरी समायोजन करते हुए एक जनवरी 2016 से लेकर अब तक के बकाये वेतन का भुगतान अगस्त के वेतन के साथ एकमुश्त नकद कर दिया जायेगा। इस बीच, हरियाणा सरकार ने कहा है कि वह केन्द्र सरकार की तर्ज पर ही 7वें वेतन आयोग को राज्य में लागू करेगी। राज्य के वित्त मंत्री अभिमन्यु ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित एक समिति माधवन समिति की सिफारिशों का अध्ययन कर रही है। राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित में इसे भी अमल में लाया जायेगा।

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के लापता एएन32 विमान का एक हफ्ते बाद भी कोई संकेत नहीं मिलने के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि तोड़फोड़ किए जाने की आशंका अपेक्षाकृत बहुत कम है तथा सरकार ने लापता विमान का पता लगाने के लिए अमेरिका से मदद मांगी है। पर्रिकर ने लापता विमान के बारे में गुरुवार को राज्यसभा में दिये गये अपने बयान पर विभिन्न सदस्यों द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण के जवाब में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने चित्रों की पहचान करने के लिए अमेरिका की मदद मांगी है। साथ ही अमेरिकी रक्षा बलों से इस बात की मदद मांगी जा रही है क्या उनके उपग्रहों ने 22 जुलाई को कुछ सिग्नल पकड़े थे। 22 जुलाई को ही 29 लोगों को ले जा रहा यह विमान लापता हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारे उपग्रहों के चित्रों के अलावा हमने अमेरिका से उनके चित्रों के लिए कहा है ताकि अंतरिक्ष में स्थित उपग्रहों की आपात फ्रीक्वेंसी का पता चल सके। अन्य देशों से भी हम कह चुके हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयास सफल होंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि विमान की हाल में व्यापक मरम्मत की गयी थी और यह नये के समान ही बेहतर था। उन्होंने कहा, ‘मैं सदस्यों की उद्विग्नता को समझ सकता हूं। मैं भी विमान के अचानक गायब हो जाने से परेशान हूं। मैंने कई विशेषज्ञों एवं पूर्व वायुसेना प्रमुखों से बात की है तथा वे भी अचानक गायब हो जाने से हैरत में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कोई एसओएस (त्राहि माम संदेश) या किसी फ्रीक्वेंसी का प्रसारण नहीं किया गया।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केन्द्र से सुरक्षा एजेंसियों के हाथों घाटी में हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की ‘जमीनी वास्तविक्ताओं’ को बताने वाली स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने हालांकि वरिष्ठ वकील और जम्मू-कश्मीर नेशनल पेंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका पर नोटिस जारी नहीं किया। इस याचिका में राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने की मांग की गई है। पीठ ने कहा, ‘हम सालिसिटर जनरल (रंजीत कुमार) से स्थिति रिपोर्ट दायर करने को कहेंगे ताकि वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके।’ पीठ ने सिंह को चेताते हुए कहा कि अदालती कार्यवाही का ‘जनीतिक लाभ’ नहीं लिया जाए। इस पीठ में न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल थे। घाटी को ‘हर घंटे’ या ‘प्रतिदिन’ के आधार पर बदलने वाली ‘भिन्न’ स्थिति का बताते हुए अदालत ने कहा कि अगर हमें पता चला कि आप अदालती कार्यवाही का राजनीतिक लाभ ले रहे हैं तो हम आपके खिलाफ कड़ा रुख अपनायेंगे। इसलिये यह सुनिश्चित करें कि आप ऐसा कुछ नहीं करेंगे। अदालत ने कहा कि राज्य में स्थिति को ‘न्यायिक रूप से’ नहीं संभाला जा सकता क्योंकि यह ‘राजनीतिक मुद्दा’ है। अदालत पहले इस जनहित याचिका को विचारार्थ स्वीकार करने की इच्छुक नहीं थी।

नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष और भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने टेरिटेरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन प्राप्त किया। सेना से जुड़े गणमान्य लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में कमीशन देने के लिए आयोजित समारोह में सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने उनको लेफ्टिनेंट के रैंक से नवाजा। सेना के एक बयान के मुताबिक लेफ्टिनेंट ठाकुर ने सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) उतीर्ण किया और उन्हें टेरीटोरियल सेना से जुड़ने के लिए योग्य पाया गया। अधिकारी को 124 इनफेंट्री बटालियन (टीए) सिख में कमीशन प्रदान किया गया है। ठाकुर ने बाद में एक अन्य कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय सेना में होना सम्मान की बात है। यह मेरे बचपन का सपना है जो आज साकार हुआ है। मैं हिमाचल प्रदेश से हूं जिसे ‘वीर भूमि’ के रूप में जाना जाता है और देश के लिए कई सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है, खासकर पहले परमवीर चक्र विजेता हिमाचल प्रदेश से मेजर सोमनाथ शर्मा थे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख