ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मीरपुर: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि आईसीसी विश्व टी20 को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजों के बड़े शाट खेलने का अभ्यास करने के लिए शेर ए बांग्ला स्टेडियम की पिच आदर्श नहीं है। धोनी ने एशिया कप के कम स्कोर वाले मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद कहा, ‘हमने सोचा था कि यह टी20 विश्व कप का काफी अच्छा अभ्यास होगा लेकिन शाट खेलने के संदर्भ में शायद ऐसा नहीं है। लेकिन जहां तक खेल को पढ़ना और हालात का सामना करने की बात है तो यह हमारे लिए अच्छा है।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह टी20 क्रिकेट के लिए अच्छा है या नहीं, इसका जवाब देना मुश्किल है क्योंकि काफी उछाल और मूवमेंट है। यहां मैदान पर उतरकर बड़े शाट खेलना काफी मुश्किल है। एक मैच में हमने 170 रन बनाए लेकिन ऐसा लग रहा था कि हम 140 रन बनाएंगे।’ एशिया कप 2016, टी-20 : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत और पढ़ें एशिया कप 2016, टी-20 : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत धोनी इस बात से सहमत हैं कि ट्वेंटी20 मैच में लोग 80 रन या 100 रन के आसपास का स्कोर देखने नहीं आते।

नई दिल्ली: एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मुरीद हो गये। 49 रनों की शानदार पारी खेलने वाली विराट ने पाकिस्तानी स्पीड स्टार मोहम्मद आमिर की तारीफ करते हुए कहा कि वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं, उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। विराट ने कहा- 'आमिर के खिलाफ खेलकर उन्हें काफी मजा आ गया। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं।' उल्लेखनीय है कि आमिर ने पाकिस्तान के लिये 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे को उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया।

मीरपुर (ढाका) : शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की ओर से दिए गए 84 रन के लक्ष्य को भारत ने 16वें ओवर में पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। एशिया कप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट मोहम्मद आमिर ने लिए जबिक मोहम्मद समी ने दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। भारत को तीन शुरुआती झटके लगे लेकिन विराट कोहली और युवराज सिंह ने भारतीय पारी को संभाला। युवराज सिंह 14 रन बनाकर नाट आउट रहे। रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे खाता भी नहीं खोल सके जबकि सुरेश रैना ने एक रन बनाए। भारतीय कप्तान धोनी ने चौका लगाकर जीत दिलाई। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी चल नहीं सकी और पाकिस्तान की पूरी टीम 17.3 ओवर में 83 रन ही बना सकी।

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेलने में सक्षम हैं और एशिया कप में शनिवार को होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन पर निगाह टिकी रहेगी। गावस्कर ने कहा, 'पाकिस्तान को रोहित शर्मा और शिखर धवन से निबटना होगा जो कि अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। शिखर भले ही बांग्लादेश के खिलाफ रन नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और रोहित तो बेजोड़ हैं। विराट भी हैं लेकिन यदि रोहित और शिखर चल गये तो हो सकता है कि उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिले।' उन्होंने कहा, 'भारत के पास नई गेंद का अच्छा आक्रमण है। आशीष नेहरा अनुभवी हैं। जसप्रीत बुमराह बहुत अच्छी यॉर्कर करते हैं और हार्दिक पांड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। इसलिए पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण पर ही ध्यान मत दो और नई गेंद के अपने आक्रमण पर भी भरोसा रखो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख