ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

चार्ल्सटन: विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार वीनस विलियम्स यहां जारी चार्ल्सटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गईं। वीनस को कजाकिस्तान की यूलिया पुतिन्तसेवा से 6-7 (5), 6-2, 4-6 से हार मिली। तीसरे सेट में वीनस ने 2-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन 21 साल की पुतिन्तसोवा इस 35 वर्षीया दिग्गज पर भारी पड़ीं और बड़ी आसानी से सेट अपने नाम किया। एक अन्य प्री-क्वार्टर मैच में स्लोवाकिया की क्रिस्टीना कुचोवा को हराकर मौजूदा चैम्पियन एंगलिक केरबर अंतिम-8 दौर में पहुंच गई हैं। केरबर ने यह मैच सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। केरबर अब क्वार्टर फाइनल में इरिना केमिला बेगू का सामना करेंगी जबकि पुतिन्तसोवा का सामना पांचवीं वरीय सारा इरानी से होगा।

इरानी ने समांथा स्टोसुर को 6-4, 7-6 (5) से हराया जबकि बेगू ने प्यूटरे रिको की मोनिका बेग को 6-1, 2-6, 7-6 (4) से मात दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख