कुनशान (चीन): भारतीय महिला टीम बुधवार को यहां ग्रुप डी के अपने तीसरे और अंतिम मैच में जापान से 2-3 के करीबी अंतर से हारने के बावजूद उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही लेकिन थामस कप में पुरुष टीम का लचर प्रदर्शन जारी रहा और ग्रुप बी में अपने तीसरे मैच में इंडोनेशिया से 0-5 से हारने के कारण वह बाहर हो गयी। भारतीय पुरूष टीम इससे पहले थाईलैंड और हांगकांग से भी हार गई थी और इस तरह से उसे चीन में एक भी जीत नहीं मिली। उबेर कप में स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने पहले दो एकल में सीधे गेम में जीत दर्ज की लेकिन भारतीय महिला टीम 2014 के उप विजेता जापान से दो युगल और तीसरा एकल मैच नहीं जीत पाई। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने विश्व में पांचवें नंबर की नोजोमी ओकुहारा को 38 मिनट तक चले मैच में 21-18, 21-6 से हराकर पिछले साल दुबई विश्व सुपरसीरीज फाइनल्स में मिली हार का बदला चुकता किया। इससे भारत ने 1-0 की बढ़त बनायी। दूसरे एकल में दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधु ने दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी अकाने यमागुची के खिलाफ 36 मिनट तक चले मैच में 21-11 21-18 से हराया।
हालांकि पहले युगल में ज्वाला गुट्टा और एन सिक्की रेड्डी को विश्व में नंबर एक जोड़ी मिसाकी मास्तुतोमो और अयाका तकाहाशी का सामना करना पड़ा और वे बिना खास संघर्ष के 11-21 8-21 से हार गयी।