ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

रायपुर: कप्तान विराट कोहली के एक और अर्धशतक के दम पर रायल चैंलजर्स बेंगलूर ने रविवार को यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान के साथ प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा। करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली के 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने सलामी बल्लेबाजी कोहली की 45 गेंद में छह चौकों की बदौलत 54 रन की नाबाद पारी से 18.1 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। कोहली ने लोकेश राहुल (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी भी की। आरसीबी की पिछले सात मैचों में यह छठी जीत है और टीम ने अपने लीग अभियान का अंत 14 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ किया। इस हार से दिल्ली की टीम 14 मैचों में सात जीत से 14 अंक के साथ प्ले आफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 16 अंक रहे लेकिन बेंगलूर की टीम ने बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरा स्थान हासिल किया। आरसीबी का नेट रन रेट प्लस 0.932 रहा जबकि हैदराबाद का प्लस 0.245 और कोलकाता का प्लस 0.106 रहा। आरसीबी की टीम पहले क्वालीफायर में अब 24 मई को बेंगलुरू में ही गुजरात लायंस से भिड़ेगी जो 14 मैचों में नौ जीत से 18 अंक के साथ शीर्ष पर रही। इससे पहले चाहल (32 रन पर तीन विकेट) और क्रिस गेल (11 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम क्विंटन डिकाक की 50 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी के बावजूद आठ विकेट पर 138 रन ही बना सकी।

दिल्ली के किसी बल्लेबाज ने डिकाक का साथ नहीं दिया लेकिन अंत में क्रिस मौरिस ने 18 गेंद में नाबाद 27 रन बनाकर टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख