ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कराची: पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानिश कनेरिया का अपने परिवार सहित अचानक ही भारत दौरे पर जाना रहस्य बन गया है हालांकि उनके भाई ने दावा किया कि वह कुछ धार्मिक कार्यों के लिये वहां गए हैं। कनेरिया ने पत्नी, बच्चे और मां के साथ रविवार रात भारत के लिए फ्लाइट पकड़ी। कहा जा रहा है कि अभी वे कोच्चि में हैं। हालांकि यह कयास लगाए जा रहे हैं यह प्रतिबंधित खिलाड़ी आजीविका के लिए भारत गया है और वह वहीं बसना चाहता है। कनेरिया ने भारत के एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘मेरा परिवार कुछ धार्मिक कार्यों के लिये भारत आया है जिसमें लगभग दस दिन का समय लगेगा। हमारी वापसी की तिथि अभी तय नहीं है। ’’ कराची में एक तेल कंपनी में कार्यरत उनके भाई विक्‍की कनेरिया ने बताया कि दानिश धार्मिक कारणों से निजी दौरे पर हैं। लेकिन उन्होंने इस पर आगे बात करने से इनकार कर दिया। भारत के उनके दौरे को लेकर इसलिए अटकलबाजियां लगायी जाने लगी हैं क्‍योंकि रिपोर्टों के अनुसार दानिश कनेरिया ने इस साल के शुरू में कहा था कि हिंदू होने के कारण उन्हें भारत में सही न्याय मिलता। कनेरिया को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मदद नहीं मिली और उन्होंने कहा था कि यदि वह हिंदू नहीं होते तो क्रिकेट बोर्ड उनके मामले को अलग ढंग से संभालता। इस लेग स्पिनर ने इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी पत्र लिखा था लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

मुंबई: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 24 मई से 6 जून तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए वेस्ट जोन अंडर-16 क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया है। यह टीम हुबली में आयोजित इंटर जोनल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। टीम के कप्तान ओ.एम भोसले होंगे। ये खबर आजकल सुर्खियों में इसलिए बनी हुई है क्योंकि टीम में प्रणव धनावड़े की जगह सचिन के बेटे को मिली। आपको याद दिला दें कि प्रणव वहीं हैं जिसने जनवरी में स्कूली क्रिकेट में 1009 रन की पारी खेली थी। प्रणव के पिता ऑटो चलाते हैं। प्रणव जैसी प्रतिभा का न चुना जाना सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है। प्रणव अपनी इस रिकॉर्ड पारी से इंटरनेशनल लेवल पर फेमस हो गए थे। सचिन ने खुद खुद प्रणव को अपने ऑटोग्राफ वाला बैट गिफ्ट किया था। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर प्रणव एक स्टार किड अर्जुन से हार गया। नॉर्थ जोन के खिलाफ खेले गए मैच में अर्जुन का गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अर्जुन पहली पारी में बिना रन बनाए बोल्ड हो गए। जबकि 12 ओवर में 52 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट ले सके। दूसरी पारी में भी स्कोर में कोई योगदान नहीं दे सके। इसके बाद चयन पर सवाल खड़े होना लाजिमी है। पहले भी अर्जुन के चयन को लेकर विवाद की स्थिति बन चुकी है। 2014 में जब उनका चयन मुंबई की अंडर-14 टीम में हुआ था, तब भी यही कहा गया था कि सचिन के बेटे होने का उन्हें फायदा मिला।

चेस्टर ली स्ट्रीट: इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000वां रन पूरा करते ही कई रिकार्ड अपने नाम किये जिनमें सबसे कम उम्र में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकार्ड भी शामिल है जो अब तक भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था। इंग्लैंड जब श्रीलंका के दूसरे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करने के लिये उतरा तो कुक को 10,000 रन पूरा करने के लिये केवल पांच रन की दरकार थी। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ही नुवान प्रदीप की गेंद पर चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट मैचों में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 12वें और इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं। कुक अभी 31 साल 157 दिन के हैं और इस तरह से उन्होंने सबसे कम उम्र में 10,000 रन पूरे करने का नया रिकार्ड बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर था जो 31 साल 326 दिन में इस मुकाम पर पहुंचे थे। असल में सबसे कम उम्र में 7000, 8000, 9000 और अब 10,000 रन पूरे करने का रिकार्ड कुक के नाम पर दर्ज हो गया है। तेंदुलकर ने हालांकि 195 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी जो उनका ब्रायन लारा और कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रिकार्ड है।

बेंगलुरू: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने रिकार्ड 973 रन बनाकर आईपीएल नौ में ओरेंज कैप हासिल की जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे। आईपीएल में किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये जिसके लिये ‘ओरेंज कैप’ दी जाती है। वह हालांकि एक सत्र में 1000 रन बनाने का अनोखा रिकार्ड पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक लाजवाब बल्लेबाजी की। कोहली 16 पारियों में चार शतक और सात अर्धशतक भी लगाए। उनका औसत 81.08 जबकि स्ट्राइक रेट 152.03 रहा। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर 17 मैचों में 848 रन बनाकर दूसरे जबकि कोहली के साथी एबी डिविलियर्स 16 मैचों में 687 रन बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट भुवनेश्वर ने लिये। उन्होंने 17 मैचों में 23 विकेट हासिल किये और इसलिए उन्हें ‘पर्पल कैप’ मिली जो एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख