ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पेरिस: दुनिया की नंबर एक जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस रविवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के तीसरे दौर में लगातार सेटों में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गयी और इसके साथ ही इस शीर्ष जोड़ी का 'सैनटीना स्लेम' पूरा करने का सपना टूट गया। सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसीकोवा और केटरीना सिनियाकोवा की गैर वरीय जोड़ी ने लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से हरा दिया। सानिया और हिंगिस ने पिछले तीन ग्रैंड स्लेम विंबलडन, यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब जीते थे और उनकी नजरे फ्रेंच ओपन जीतकर सैनटीना स्लेम पूरा करने पर थीं लेकिन चेक जोड़ी ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में 4-0 की बढ़त बनाकर सबको चौंका दिया। इंडो-स्विस जोड़ी इसके बाद वापसी नहीं कर सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। सानिया तो महिला युगल से बाहर हो गयीं लेकिन लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ जीत हासिल कर पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी पेस ने पुरुष युगल के अलावा स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल के अंतिम आठ में भी जगह बना ली है।

बैंगलोर: आईपीएल का फाइनल मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बना पाई और 8 रन से खिताब गंवा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम के रूप में पहली बार और शहर के रूप में दूसरी बार इस ट्राफी पर कब्जा किया। गौरतलब है कि इस शहर से पहले डेक्कन चार्जर्स टीम खेलती थी, जिसने 2009 में यह ट्रॉफी जीती थी। बैंगलोर की टीम तीसरी बार आईपीएल फाइनल खेली, लेकिन एक बार भी नहीं जीत पाई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद टीम पहली बार फाइनल खेलने उतरी और जीत दर्ज की। इससे पहले विराट की टीम बैंगलोर 2009 और 2011 में भी खिताब हासिल करने से चूक गई थी। विराट की टीम बैंगलोर की ओर से गेल ने सबसे अधिक 38 गेंदों में 76 रन बनाए, जबकि खुद कोहली ने 35 गेंदों में 54 रन बनाए, लेकिन उनकी पारियां जीत के लिए काफी नहीं रहीं। हैदराबाद की ओर से बेन कटिंग ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि स्पिनर बिपुल शर्मा ने 2 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में महज 25 रन (इकोनॉमी 6.25) दिए।

पेरिस: रोहन बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया की छठी वरीय जोड़ी ने तीन सेट तक चले मुकाबले में मार्कस डेनियल और ब्रायन बेकर को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।बोपन्ना और मर्जिया ने पूरे मैच के दौरान एक बार भी सर्विस नहीं गंवाई और न्यूजीलैंड तथा अमेरिका की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ 6-2 6-7 6-1 से जीत दर्ज की। छठी वरीय जोड़ी को पहला सेट जीतने में बिलकुल भी परेशानी नहीं हुई। बोपन्ना और मर्जिया ने दो बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस बचाकर सेट जीता।डेनियल और बेकर ने हालांकि दूसरे सेट में तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए और टाईब्रेकर में सेट जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरे सेट को हालांकि बोपन्ना और मर्जिया ने एकतरफा बना दिया और दो बार डेनियल और बेकर की सर्विस तोड़कर मैच जीत लिया।

नई दिल्ली: भारतीय जांच एजेंसियां पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ इंटरपोल का बहु विलंबित गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के लिए ताजा प्रयास करेंगी। एजेंसियों ने यह कदम तब उठाया है जब चेन्नई पुलिस ने हाल में कहा कि वह ललित और अन्य के खिलाफ आपराधिक जांच पर सक्रियता से काम कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई पुलिस की अपराध शाखा के जांच अधिकारी ने वित्त मंत्रालय और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सूचित किया है कि इसने 2010 में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की शिकायत पर वित्तीय अनियमतिताओं के आरोपों में ललित तथा सात अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी जिस पर जांच चल रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। यह संभावना है कि चेन्नई पुलिस का जांच अधिकारी मामले में ललित की मौजूदगी मांगने के लिए स्थानीय अदालत से संपर्क करेगा जैसे कि प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले की जांच में किया है। वर्ष 2010 में दर्ज यह प्राथमिकी 2012 में प्रवर्तन निदेशालय के लिए ललित मोदी के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज करने का आधार बनी थी। मामला दर्ज करने के बाद धन शोधन रोधी एजेंसी ने इंटरपोल से ललित के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय रेड कॉर्नर नोटिस और गिरफ्तारी वारंट जारी करने को कहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख