म्यूनिख: दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू आईएसएसएफ विश्व कप के अंतिम दिन महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने से महज एक अंक से चूक गयीं।ओलंपिक शूटिंग सेंटर में हीना अंतिम तालिका में 104 निशानेबाजों में 12वें स्थान पर रहीं। लेकिन यह देखना अच्छा रहा कि उन्होंने रियो ओलंपिक से पहले 384 अंक से ज्यादा का स्कोर बनाया। फाइनल में पहुंची सर्बिया की आठवी निशानेबाज ने अंत में स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने 385 अंक का स्कोर बनाया था और उनके हीना की तुलना में कम ‘इनर 10’ अंक थे।अन्य भारतीयों में श्वेता सिंह ने 378 और श्री निवेता परमानंतथम ने 377 अंक का स्कोर बनाया और क्रमश: 47वें और 52वें स्थान पर रहीं। सर्बिया की बोबाना वेलिकोविच ने स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जबकि स्पेन की सोनिया ने रजत और चीन की मेंगुक्वे झांग ने कांसा जीता।एक अन्य स्पर्धा में चैन सिंह ने पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में क्वालीफिकेशन में 1170 अंक का स्कोर बनाया और 38वें स्थान पर रहे। चैन ने एक दिन पहले अपनी एलिमिनेशन रिले में 1174 अंक बनाये थे।
अमेरिका के पूर्व ओलंपिक चैम्पियन मैथ्यूज इमंस ने स्वर्ण जबकि सर्बिया के मिलेंको सेबिच ने रजत और आस्ट्रिया के गेरनोट रम्पलर ने कांस्य पदक जीता।