ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने रियो ओलंपिक खेलों से पहले बड़ा फेरबदल करते हुए राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम की कमान सीनियर गोलकीपर पीआर श्रीजेश को सौंप दी है जबकि लंबे समय से कप्तानी संभाल रहे सरदार सिंह से यह जिम्मेदारी छीन ली गई है। फिलहाल विश्व हाकी के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर में से एक श्रीजेश को लंदन में छह देशों के चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में उनकी अगुआई में टीम के रजत पदक जीतने का फायदा मिला है। श्रीजेश के लिए खिलाड़ी और कप्तान के रूप में टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा और भारत ने टूर्नामेंट के 38 साल के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत ने फाइनल में नियमित समय तक ऑस्ट्रेलिया को बराबरी पर रोके रखा लेकिन इसके बाद टीम विवादास्पद शूट आउट में हार गई। एसवी सुनील को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। दूसरी तरफ सरदार सिंह को मैदान के अंदर और बाहर मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। मैदान पर उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है और वह उतने फुर्तीले मिडफील्डर नहीं रहे जितने हुआ करते थे। मैदान के बाहर भी उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और ब्रिटेन की एक नागरिक ने उनके खिलाफ शादी का वादा करके बलात्कार करने के आरोप लगाए हैं। सरदार सिंह लंबे समय से भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं और लंदन ओलंपिक 2012 में भी उन्होंने टीम की अगुआई की थी। सरदार सिंह को इससे पहले चैम्पियन्स ट्रॉफी से आराम दिया गया था जहां भारत ने इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक की तैयारियों में लगे भारतीय स्टार रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण ताजा विश्व रैंकिंग में नीचे खिसक गये हैं लेकिन सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस क्वार्टर फाइनल में हार जाने के बावजूद महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं। सानिया और हिंगिस विंबलडन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पायी थी लेकिन इसके बावजूद उनके अब भी समान 10790 अंक हैं और वे डब्ल्यूटीए की महिला युगल रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर बनी हुई हैं। दूसरी तरफ एटीपी युगल रैंकिंग में बोपन्ना और पेस नीचे खिसके हैं। तीसरे दौर से बाहर होने वाले बोपन्ना तीन पायदान नीचे 14वें जबकि दूसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे पेस चार पायदान नीचे 59वें स्थान पर पहुंच गये हैं। युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल तीसरे भारतीय खिलाड़ी पुरव राजा को भी तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह 99वें स्थान पर खिसक गये हैं। एटीपी एकल रैंकिंग में युकी भांबरी अब भी भारत के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं। वह एक पायदान उपर 148वें स्थान पर पहुंच गये हैं। साकेत मयनेनी (150) तीन पायदान चढ़कर उनके काफी करीब पहुंच गये हैं। रामकुमार रामनाथन (217) की रैंकिंग में 14 स्थान का फायदा हुआ लेकिन चोटिल होने के कारण पिछले कुछ समय से बाहर चल रहसोमदेव देववर्मन 214 पायदान नीचे 545वें स्थान पर लुढ़क गये हैं।

नई दिल्ली: नाईकी के नये विज्ञापन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण महिला खिलाड़ियों की सराहना करती नजर आएंगी जिसका लक्ष्य भारत में खेल में प्रतिभागिता को बढ़ावा देना है। आज जारी तीन मिनट के इस विज्ञापन वीडियो ‘डा डा डिंग’ में राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रानी रामपाल के अलावा फुटबालर ज्योति आन बुरेट और क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और शुभलक्ष्मी शर्मा भी नजर आएंगी। इस म्यूजिक वीडियो में अगली पीढ़ी से अपील की गई है कि वे पुरानी परंपराओं को तोड़कर अपने जीवन में खेल को जोड़ते हुए सफलता की नयी कहानी लिखें।

बासेटेर: स्पिनर अमित मिश्रा के चार विकेट के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाजों के औसत प्रदर्शन से वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच आज ड्रॉ पर छूटा। शाइ होप का नाबाद शतक दूसरे और आखिरी दिन मेजबान पारी का आकर्षण रहा। मैच खत्म होने पर वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने 7 विकेट पर 281 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज के लिये 7 टेस्ट खेल चुके होप ने क्रीज पर 355 मिनट बिताकर 229 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके लगाये। भारत के लिये सिर्फ लेग स्पिनर मिश्रा ही प्रभावी प्रदर्शन कर सके जिन्होंने 67 रन देकर चार विकेट लिये। इससे पहले भारत ने छह विकेट पर 258 रन बनाये थे। कल हुई बारिश के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों के पास हालात का फायदा उठाने का मौका था लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। भुवनेश्वर कुमार और चोट के बाद लौटे मोहम्मद शमी ने आगाज अच्छा किया लेकिन लय कायम नहीं रख सके। कुमार ने मेजबान कप्तान लियोन जानसन को पवेलियन भेजा। दूसरी ओर शमी ने ऑफ स्टम्प के बाहर बल्लेबाजों को परेशान किया। इसके बाद हालांकि भारतीय गेंदबाज दिशाहीन हो गए। उन्होंने ऑफ स्टम्प से बाहर गेंदबाजी की जिसके बाद विराट कोहली ने ईशांत शर्मा और उमेश यादव को उतारा। इन दोनों को भी कामयाबी नहीं मिली। लंच से पहले मिश्रा ने तीन ओवर फेंके और लंच के बाद मिश्रा ने चंद्रिका को आउट किया। इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड अगली गेंद पर स्टम्प आउट हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख