ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज (शुक्रवार) कहा कि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज दौरे में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभायेंगे जो नये मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में पहली श्रृंखला होगी। गांगुली आज 44 साल के हो गये। उन्होंने अपने निवास पर कहा, ‘मुझे लगता है कि अश्विन वेस्टइंडीज में महत्वपूर्ण साबित होंगे।’ वेस्टइंडीज की टीम ने हाल में दूसरा विश्व ट्वेंटी20 खिताब अपने नाम किया था, टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के बाद उप विजेता रही थी, जिसमें तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी। वेस्टइंडीज का यह साल शानदार रहा है जिसमें उसने महिला विश्व टीु0 और अंडर 19 विश्व कप भी जीता है। गांगुली ने कहा, ‘वे मजबूत दिख रहे हैं और शानदार फार्म में हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारत के पास ऐसी टीम है जो उन्हें शिकस्त दे सकती है। मैं विराट कोहली और अनिल कुंबले को शुभकामनायें देता हूं।’ कुंबले 9 से 16 जुलाई तक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के साथ मुख्य कोच की भूमिका की शुरूआत करेंगे। इसके बाद 21 जुलाई से 22 अगस्त तक चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी।

लंदन: दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने गैरवरीय रूसी खिलाड़ी इलेना वेसनिना को केवल 48 मिनट में करारी शिकस्त देकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी, जहां उनकी भिड़ंत जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से होगी। ओपन युगल में 22 ग्रैंडस्लैम जीतने के रिकार्ड की बराबरी करने की कवायद में लगी 34 वर्षीय सेरेना ने अपनी 50वीं रैकिंग की प्रतिद्वंद्वी को 6-2, 6-0 से हराया। मौजूदा चैंपियन अब फाइनल में चौथी वरीय केरबर से भिड़ेंगी जिसने इस अमेरिकी खिलाड़ी की बड़ी बहन और पांच बार की चैम्पियन वीनस को दूसरे सेमीफाइनल में 71 मिनट में 6-4 , 6-4 से शिकस्त दी। सेरेना इस साल जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन में केरबर से हार गयी थी, जिससे जर्मनी की इस खिलाड़ी ने अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। अब केरबर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के रिकार्ड 22वें ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी हासिल करने में रूकावट पैदा करने की कोशिश करेगी। सेरेना फ्रेंच ओपन में गर्बाइन मुगुरूजा से हार गयी थी। अपना 32वां ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल खेल रही सेरेना ने सेंटर कोर्ट पर अपनी प्रतिद्वंद्वी वेसनिना पर शुरू से ही हावी हो गयी। तब प्रिंस विलियम की पत्नी केट भी रायल बाक्स से उनका मैच देख रही थी। सेरेना ने 11 ऐस और 28 विनर्स जमाये और अपनी तरफ से केवल सात गलतियां की। उन्होंने पांच बार वेसनिना की सर्विस तोड़ी और 28वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनायी।सेरेना ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं।

लंदन: मिश्रित युगल में लिएंडर पेस और मार्टीना हिंगिस के तीसरे दौर से बाहर होने के बाद विम्बलडन में भारत की चुनौती आज (शुक्रवार) समाप्त हो गई। पेस-हिंगिस की जोड़ी को ब्रिटेन के हीथर वाटसन और फिनलैंड की हेनरी कोंटिनेन की जोड़ी ने 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। पेस और हिंगिस के लिए यह हार इसलिए भी शर्मनाक रही कि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पहला मैच साथ में खेल रही थी जिन्हें पहले दो दौर में वाकओवर मिला था। पेस और हिंगिस की जोड़ी ने 2015 में आस्ट्रेलियाई ओपन, विम्बलडन, अमेरिकी ओपन और इस साल फ्रेंच ओपन जीता था । वाटसन और कोंटिनेन को पहले दौर में लुईसा चिरिको और डेनिस कुंडला के खिलाफ और दूसरे दौर में ब्रूनो सोरेस और एलेना वेसनीना के खिलाफ वाकओवर मिला था ।

मार्शेले: अंतोइन ग्रिएजमैन के दो गोल की मदद से फ्रांस ने विश्व चैम्पियन जर्मनी को हराकर यूरो कप फुटबाल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।हाफटाइम से कुछ क्षण पहले फ्रांस को मिले पेनल्टी कार्नर ने जर्मन खेमे में खलबली मचा दी। ग्रिएजमैन ने इसे गोल में बदलकर टीम को बढत दिलाई और फ्रेंच फुटबाल के नये महानायक बन गए। फ्रांस की किसी बड़े टूर्नामेंट में जर्मनी पर यह 1958 के बाद पहली जीत है। ग्रिएजमैन ने 72वें मिनट में एक और गोल करके जीत सुनिश्चित कर दी। अब रविवार को फाइनल में ग्रिएजमैन का सामना पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से होगा।पिछले कुछ साल में लगातार हार और विवादों के कारण चर्चा में रही फ्रांसीसी टीम ने अब उसे काफी पीछे छोड़कर देशवासियों को मुस्कुराने का मौका दिया है। कोच दिदिएर देसचैम्प्स ने कहा,‘मेरा हमेशा से अपने खिलाड़ियों पर भरोसा था।मेरे खिलाड़ी उस भरोसे पर खरे उतरे हैं।यह उनकी जीत है, उनकी कहानी है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख