ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदन: सेरेना विलियम्स ने विंबलडन खिताब जीतकर अपने खाते में 22 ग्रैंड स्लैम सिंग्लस ख़िताब जमा कर लिए। इसी के साथ सेरेना ने जर्मनी की स्टेफ़ी ग्राफ़ के 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विंबलडन के महिला फ़ाइनल मुक़ाबले में सेरेना विलियम्स और जर्मनी की एंजेलिक कर्बर के बीच टक्कर शुरुआत से ही रोमांचक रही। पहले ही सेट में दोनों 1-1 गेम जीतकर एक-दूसरे को बढ़त लेने से रोकती रहीं। पहला सेट टाई-ब्रेकर में गया। यहां सेरेना से कर्बर की तेज़ी पर लगाम लगाते हुए 48 मिनट में 7-5 से सेट जीत लिया। दूसरे सेट में कर्बर ने ज़ोरदार वापसी करते हुए सेरेना को बैकफ़ुट पर ढकेल दिया। कर्बर ने 2-1 की बढ़त बनाने के क्रम में कुछ शानदार शॉट्स लगाए, लेकिन इसके बाद सेरेना ने कर्बर को इतिहास में नाम शामिल करने का मौक़ा नहीं दिया। सेरेना ने 33 मिनट में 6-3 से दूसरा सेट जीता और सातवीं बार विंबलडन का ख़िताब अपने नाम किया। इसी के साथ सेरेना ने जर्मनी की स्टेफ़ी ग्राफ़ के 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जीत के बाद सेरेना ने कहा, 'मुझे कर्बर के ख़िलाफ़ खेलने में मज़ा आया। कर्बर एक शानदार खिलाड़ी हैं। कोर्ट के बाहर जब हम साथ होते हैं तो वो एक अच्छी इंसान हैं, जो हमेशा हसंती रहती हैं। एक अच्छा इंसान होने के लिए थैक्यू'। वहीं ग्राफ़ के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर सेरेना ने कहा, '22वें ग्रैंड स्लैम के लिए नहीं सोचना मुश्किल था।

मैंने इस साल कई बार कोशिश की, लेकिन हार गई। कोर्ट में मौजूद लोगों को मैं धन्यवाद देती हूं। कुछ देर बाद यहां मेरा डबल्स का मैच है और मैं फिर से खेलने के लिए तैयार रहूंगी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख