ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदन: गत चैंपियन भारत की सानिया हिंगिस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी को विंबलडन के महिला डबल्‍स से बाहर होना पड़ा है। इस जोड़ी को टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में हंगरी की टिमिया बाबोस और कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी ने 6-2, 6-4 से शिकस्‍त दी। पूरे मुकाबले में भारतीय-स्विस जोड़ी अपने क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई और सीधे सेटों में पराजित हो गई। मुकाबले एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चला। गौरतलब है कि प्रतियोगिता में भारतीय-स्विस जोड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त थी जबकि टिमिया-क्रिस्‍टीना को पांचवीं वरीयता मिली हुई थी। इससे पहले सानिया-हिंगिस ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में अमेरिका की क्रिस्टियाना मैकाले और लाटविया की येलेना ओस्टापेंको को केवल 46 मिनट में 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त दी थी। मुकाबले में मिली बेहद आसान जीत से इस जोड़ी के टूर्नामेंट के आगे के मैचों में भी अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद बढ़ गई थी लेकिन प्री क्‍वार्टर फाइनल के शानदार प्रदर्शन को यह जोड़ी दोहरा नहीं पाई। गुरुवार की इस हार से सानिया मिर्जा का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अभियान भी समाप्त हो गया। मिश्रित युगल में उनकी और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी पहले ही हारकर बाहर हो चुकी थी।

नई दिल्ली: पुर्तगाल 2016 यूरो कप फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पुर्तगाल ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में वेल्स को 2-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की। कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए एक गोल दागा। रोनाल्डो ने अपने सभी ऐसे आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया जो आरोप लगा रहे थे कि वो अपने क्लब के लिए तो शानदार खेलते हैं लेकिन देश के लिए बड़े टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। रोनाल्डो ने 50वें मिनट में हेडर के जरिए शानदार गोल किया। इसके तीन मिनट बाद ही नैनी ने दूसरा गोल दाग कर पुर्तगाल को 2-0 की बढ़त दिला दी। जो मैच का निर्णायक स्कोर भी साबित हुआ। गुरुवार को अब दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। जर्मनी और फ्रांस में जो टीम जीतेगी वो सोमवार को फाइनल में पुर्तगाल से भिड़ेगी। मैच के बाद कप्तान रोनाल्डो ने कहा, 'हम इसका सपना शुरू से ही देख रहे थे। हमें मालूम था यह लंबा सफर होगा लेकिन हमने अपनी लड़ाई लड़ी।'

लंदन: रोजर फेडरर ने अपने अनुभव और कौशल का उत्कृष्ट नजारा पेश करके एक बेहद रोमांचक मैच में तीन मैच प्वाइंट बचाकर क्रोएशिया के मारिन सिलिच की उम्मीदों पर पानी फेरा तथा 11वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर ग्रैंडस्लैम में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का नया रिकॉर्ड भी बनाया। सात बार के चैंपियन तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर सेंटर कोर्ट पर छठी वरीय मारिन सिलिच से पहले दो सेट गंवा बैठे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की तथा 6-7, 4-6, 6-3, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से भिड़ने का हक पाया। फेडरर ने इस बीच चौथे सेट में तीन मैच प्वाइंट बचाए। अपनी तीखी सर्विस के लिए मशहूर छठी वरीयता प्राप्त राओनिक ने अमेरिका के सैम क्वेरी को 6-4, 7-5, 5-7, 6-4 से हराकर दूसरी बार विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनाई। वह कनाडा के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक से अधिक बार विंबलडन के अंतिम चार में प्रवेश किया। स्विस स्टार फेडरर की यह विंबलडन में 84वीं और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 307वीं जीत है। इस तरह से उन्होंने मार्टिना नवरातिलोवा के 306 मैचों में जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा। वह 40वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इस तरह से उन्होंने रिकार्ड आठवें विंबलडन खिताब की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। वह 1974 में 39 वर्षीय केन रोजवाल के बाद विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं।

एल मोंटे: कनाडा ओपन विजेता बी साइ प्रणीत समेत भारत के छह खिलाड़ी अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए। पिछले सप्ताह कनाडा ओपन जीतने वाले प्रणीत ने स्वीडन के हेनरी हुस्र्केनेन को 21-13, 21-12 से हराया। अब उनका सामना कनाडा के बी आर संकीर्थ से होगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त एच एस प्रणय ने अमेरिका के केल्विन लिन को 21-7, 21-6 से मात दी। अब वह आयरलैंड के जोशुआ मैगी से खेलेंगे। आरएमवी गुरूसाइदत्त ने स्थानीय खिलाड़ी फिलीप जाप को 21-8, 21-13 से हराया। अब वह जापान के काजुमासा सकाइ से खेलेंगे। युवा प्रतुल जोशी ने कनाडा के केविन बार्कमैन को 21-13, 21-13 से हराया। अब वह चेक गणराज्य के मिलान लुडिक से खेलेंगे। आनंद पवार ने डेनमार्क के पीडर एस को 21-7, 21-7 से मात दी जो अब ऑस्ट्रिया के डेविड ओबेरनोस्टरर से खेलेंगे। चौथी वरीयता प्राप्त अजय जयराम को डेनमार्क के जोकिन पेरसन पर वाकओवर मिला जबकि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके के श्रीकांत ने तैयारियों के लिये इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। भारत के हर्षील दानी को पहले दौर में इस्राइल के मीशा जिल्बरमैन ने 21-18, 21-18 से हराया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख