ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बासेटेरे: रविंद्र जडेजा ने भारत के वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दूसरे और अंतिम दौरे मैच के दूसरे दिन शानदार फार्म जारी रखते हुए तीन विकेट चटकाने के बाद अर्धशतकीय पारी खेली। लोकेश राहुल (127 गेंद में 64 रन, नौ चौके और एक छक्का) और कप्तान विराट कोहली (94 गेंद में 51 रन, चार चौके) के अर्धशतकों के बाद मेहमान टीम पहली पारी में 105.4 ओवर में 364 रन पर सिमट गयी। जडेजा ने शुरूआती दिन गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर तीन विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 61 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिसमें आठ बाउंड्री शामिल थी।स्टंप तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में आठ ओवर में एक विकेट गंवाकर 26 रन बना लिये थे। आफ स्पिनर आर अश्विन ने सलामी बल्लेबाज और कप्तान लियोन जानसन (17) का विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश अब पहली पारी के हिसाब से 158 रन से पिछड़ रही है और उसके नौ विकेट बाकी हैं। टीम शुरूआती दिन पहली पारी में 180 रन पर सिमट गयी थी।लंच तक राहुल बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे और अजिंक्य रहाणे (77 गेंद में 32 रन, पांच चौके) कोहली का साथ देने क्रीज पर थे। भारतीय कप्तान कोहली को अर्धशतक जमाने में ज्यादा देर नहीं लगी, लेकिन उन्हें राहकीम कोर्नवाल (118 रन देकर पांच विकेट) ने पगबाधा आउट किया। रहाणे ने इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी (16) के साथ 44 रन जोड़े ही थे कि इसी गेंदबाज कोर्नवाल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।

नई दिल्ली: भारत के सुपर स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड के बेहद जबर्दस्त और कांटेदार मुकाबले में शनिवार रात को जजों के एकमत निर्णय के आधार पर हराकर डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। विजेन्दर ने लगभग दस हजार दर्शकों से खचाखच भरे त्यागराज स्टेडियम में यह मुकाबला तीनों जजों के 98-92, 98-92 और 100-90 के निर्णय के आधार पर जीता। नॉकआउट किंग के नाम से मशहूर विजेन्दर इस मुकाबले में होप को नॉकआउट तो नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपनी लगातार सातवीं जीत हासिल कर ली। दूसरी तरफ होप को 31 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ने विजेन्दर को कड़ी टक्कर दी और मुकाबला 10 राउंड तक खिंच दिया। विजेन्दर ने इससे पहले अपने सभी छह मुकाबले तीन राउंड के अंदर निपटा दिए थे और यह पहला मुकाबला था जिसमें उन्हें तीन राउंड से आगे जाना पड़ा। विजेन्दर के करियर में भी यह पहला 10 राउंड का मुकाबला था। इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड, खेल और फिल्मी हस्तियां पहुंची हुई थी। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व क्रिकेटर वीरेन्दर सहवाग, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया यह जबर्दस्त फाइट नाइट देखने पहुंचे। विजेन्दर और होप के मुकाबले से पहले कई अंडरकार्ड मुकाबले हुए।

नई दिल्ली: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने आज कहा कि आगामी रियो खेलों में भारत के पास टेनिस में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिश्रित युगल में है। महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी 29 साल की सानिया ने 5 अगस्त से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ की मिश्रित युगल स्पर्धा के लिए रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई है। अपनी आत्मकथा ‘ऐस एगेंस्ट आड्स’ के लांच के बाद सानिया ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही। इस दौरान उनकी मित्र अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी मौजूद थी। सानिया ने साथ ही कहा कि महिला युगल में उनकी जोड़ीदार प्रार्थना थोंबारे से अधिक उम्मीद करना अनुचित होगा। सानिया ने कहा, ‘प्रार्थना युवा लड़की है। उससे वहां पहुंचकर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा देने की उम्मीद करना वास्तव में अनुचित होगा। उसके लिए वहां खेलने का अनुभव शानदार होगा। मुझे लगता है कि हम प्रयास करेंगे और अगर हो सके तो पदक जीतने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में वह हमारे लिए पदक जीत सकेगी। मुझे लगता है कि हमारी वास्तविक उम्मीद मिश्रित युगल में है।’ लंदन ओलंपिक 2012 की टीम के चयन से पहले के संकट को याद करते हुए भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी ने इस पर निराशा जताई। वह हालांकि मौजूदा टीम के चयन से खुश हैं। सानिया ने कहा, ‘जो टीम घोषित हुई है उससे हम खुश हैं। बेशक विंबलडन में खेलना मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण था।

नई दिल्ली: भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह शनिवार को यहां डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताबी भिड़ंत के लिये वेल्श में जन्में आस्ट्रेलियाई केरी होप के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। विजेंदर ने पेशेवर मुक्केबाज बनने के बाद अपनी सारी छह प्रो-बाउट जीती हैं। वह अपने अभी तक सबसे अनुभवी और बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भिड़ेंगे क्योंकि होप पूर्व डब्ल्यूबीसी यूरोपीय चैम्पियन हैं जिनका जीत-हार का रिकार्ड 23-7 है। विजेंदर ने अधिकारिक वजन कराने के बाद कहा, ‘मैं कल तक का इंतजार नहीं कर सकता। मैं छह साल बाद दिल्ली में रिंग में उतर रहा हूं, पिछली बार राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान ही ऐसा हुआ था। मैं काफी रोमांचित हूं।’ अभी तक इस 30 वर्षीय मुक्केबाज का प्रतिद्वंद्वी उनकी बराबरी नहीं कर सका है लेकिन होप काफी कड़े प्रतिद्वंद्वी साबित होंगे। होप का वजन 74.9 किग्रा है, उन्होंने कहा, ‘मैंने कड़ी ट्रेनिंग की है और मैं देख सकता हूं कि उसने इतनी नहीं की है। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है।’ विजेंदर भिड़ंत से पहले शाब्दिक जंग में नहीं पड़ना चाहते। उन्होंने कहा, ‘यह हम शनिवार की रात देखेंगे।’ इस भारतीय मुक्केबाज का वजन 75.7 किग्रा रहा। शनिवार रात होने वाली बाउट में सात अन्य अंडरकार्ड बाउट होंगी, जिसमें भारतीय मुक्केबाजी परिषद के मुक्केबाजों और थाईलैंड के दो आमंत्रित मुक्केबाजों की बाउट शामिल होंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख