ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: अर्जेंटीना और बार्सिलोना क्‍लब के दिग्‍गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी और उनके पिता जार्गे को टैक्‍स धोखाधड़ी के मामले में 21 माह जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए उन्‍हें जेल में नहीं जाना पड़ेगा। उन पर करीब 15 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने यह सजा तीन टैक्स के मामलों में सुनाई है। इंटरनेशनल लेवल पर वह अर्जेंटीना के लिए खेलते थे जबकि क्लब और लीग लेवल पर स्पेन के बार्सिलोना के लिए खेलते हैं। जानकारी के अनुसार, मेसी को अपनी छवि गढ़ने के मामले में टैक्‍स चोरी को दोषी ठहराया गया और स्‍पेन के केटेलोनिया कोर्ट ने उन्‍हें 21 माह की सजा सुनाई है। चूंकि यह सजा दो साल से कम की है और न तो लियोनेल मेसी तथा न ही उनके पिता जोर्गे का कोई आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, इसलिए उन्‍हें जेल जाने की जरूरत नहीं होगी। अपने बचाव में मेसी ने कहा था कि उन्हें और उनके पिता को टैक्‍स नियमों के बारे में जानकारी नहीं थी हालांकि स्‍टेट अटार्नी मारिया माजा ने इस दावे को लगभग खारिज करते हुए महान फुटबॉलर की माफिया बॉस से तुलना की। अर्जेंटीना में पैदा हुए लियोनेल मेसी बचपन में वृद्धि (ग्रोथ) हार्मोन की कमी से पीड़ित थे, जिससे उनका शारीरिक विकास रुक गया था। महज 4 साल की उम्र से ही फुटबॉल के दीवाने हो चुके मेसी को 11 साल की उम्र में इस बीमारी का पता चला। इसके उपचार के लिए उनके पास पैसे नहीं थे और अर्जेंटीना के जिस क्लब से वह खेलते थे उससे भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही थी।

नई दिल्ली: 16 सदस्यीय टीम इंडिया बुधवार को सुबह वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना हो गई है। खिलाड़ी प्रैक्टिस कैंप में अपने तैयारी को दुरुस्त कर वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए रवाना हुए। मुंबई से खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज़ के लिए फ़्लाइट पकड़ी जहां टीम का इम्तिहान होगा। टेस्ट कप्तान विराट कोहली नहीं मानते कि रैंकिंग टीम इंडिया की प्राथमिकता है। टीम का पहला लक्ष्य जीतना है। फ़िलहाल टेस्ट में भारतीय टीम नंबर-2 पर है। ऑस्ट्रेलिया से भारत अभी 6 अंक पीछे है। नंबर-8 पर चल रही वेस्टइंडीज़ की टीम के पास 65 अंक है। यह सच है कि वेस्टइंडीज़ की टीम में पहले वाला दम नहीं बचा है, लेकिन अफनी ज़मीन पर कैबियाई टीम चुनौती ज़रूर पेश करती रही है। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच में कैरिबियाई ज़मीन पर कुल 45 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को सिर्फ़ 5 बार जबकि वेस्टइंडीज़ को 16 बार कामयाबी मिली। 24 टेस्ट ड्रॉ रहे। मगर पिछले 10 सालों में यानी 2006 से भारत ने वेस्टइंडीज़ में 7 टेस्ट मैच खेले हैं, 2 जीते हैं जबकि 5 ड्रॉ रहे। एक भी टेस्ट इस दौरान टीम इंडिया नहीं हारी। विराट कोहली का भी उपमहाद्वीप के बाहर पूरी सीरीज़ में कप्तानी करने का यह पहला मौका है और वो जीत के साथ आगाज़ करना चाहते हैं। विराट ने अभी तक 10 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 5 टेस्ट में जीत मिली, 2 में हार और 3 टेस्ट ड्रॉ रहे। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज़ ने नए कप्तान जेसन होल्डर की अगुवाई में अभी तक खेले 5 टेस्ट मैचों में जीत का स्वाद नहीं चखा है।

लंदन: दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स और उनकी बड़ी बहन वीनस ने यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंचकर आल इंग्लैंड क्लब में फिर से ‘आल विलियम्स फाइनल’ की संभावनाएं जगा दी। सेरेना ने क्वार्टर फाइनल में रूस की 21वीं वरीयता प्राप्त एनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को 6-4, 6-4 से हराकर दसवीं बार विंबलडन के अंतिम चार में प्रवेश किया। इससे पहले वीनस ने कजाखस्तान की यरोस्लावा श्वेदोवा को 7-6, 6-2 से हराया। वह 2009 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। सेमीफाइनल में सेरेना का सामना रूस की गैरवरीय इलेना वेसनिना से होगा जिन्होंने डोमिनिका चिबुलकोवा को 6-2, 6-2 से हराकर इस स्लोवाकियाई खिलाड़ी को अपनी शादी पर ध्यान केंद्रित करने का मौका दिया। चिबुलकोवा की शनिवार को शादी होनी है और यदि वह सेमीफाइनल में पहुंच जाती तो उन्हें इसे स्थगित करना पड़ता। वेसनिना पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंची हैं। मार्टिना नवरातिलोवा (1994) के बाद विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनी 36 वर्षीय वीनस को फाइनल में जगह बनाने के लिये आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन एंजलिक केरबर को हराना होगा। चौथी वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी केरबर ने रोमानिया की पांचवीं वरीय सिमोना हालेप को 7-5, 7-6 से हराया।

लंदन:  भारतीय स्टार सानिया मिर्जा विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में दूसरे दौर में हार गई लेकिन लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ अगले दौर में प्रवेश किया। सानिया और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी पहला सेट जीतने के बावजूद नील स्कुपस्की और अन्ना स्मिथ की गैरवरीय ब्रिटिश जोड़ी के हाथों दो घंटे सात मिनट तक चले मैच में 6-4, 3-6, 5-7 से हार गयी। सानिया और डोडिग को पहले दौर में बाई मिली थी। सानिया अब केवल महिला युगल में चुनौती पेश करेगी जिसमें उन्होंने अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इस बीच कल रात खेले गए मिश्रित युगल के मैचों में पेस और हिंगिस की 16वीं वरीय जोड़ी ने न्यूजीलैंड के आर्टम सिताक और जर्मनी की लौरा सीगमंड को आसानी से 6-4, 6-4 से पराजित करके तीसरे दौर में प्रवेश किया। बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया की उनकी जोड़ीदार एनस्तेसिया रोडियानोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख