ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदन: सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले को बेहतरीन खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों को सिखाएंगे कि मैच में महत्वपूर्ण मौकों को कैसे अपने पक्ष में किया जाता है। तेंदुलकर के अलावा एक अन्य पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनके साथी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण उस तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य थे जिन्होंने कुंबले को कोच चुना। तेंदुलकर ने कहा, ‘अनिल बेहतरीन खिलाड़ी है। कड़ा प्रतिस्पर्धी जो मैदान पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा। वह हर पल जीतने के लिये वहां रहेगा। अनिल के पास साझा करने के लिये बहुत कुछ है। वह सब कुछ जो उन्होंने लगभग 20 साल तक इस शानदार खेल को खेलते हुए सीखा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैच में हमेशा कई बड़े और महत्वपूर्ण मौके आते हैं और इन अवसरों पर कैसा रवैया अपनाना है यह महत्वपूर्ण है। हम कई तरह की रणनीति बनाते हैं लेकिन उन पर अमल करना मायने रखता है। खेलों में आपको सीख मिलती है आपको हर दिन सफलता नहीं मिलती कभी कभी आपको असफलता का भी सामना करना पड़ता है।’ तेंदुलकर से जब भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री की पद नहीं मिलने की निराशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमने उस बैठक में जो भी बात की वह गोपनीय है। 

लंदन: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन की नई पारी की शुरूआत की जब वह एक टीम से जुड़ गए जो क्रिकेट सामान की नई रेंज तैयार करेगी और यह सामग्री एक अक्तूबर से बाजार में उपलब्ध होगी। तेंदुलकर आस्ट्रेलिया में मुख्यालय वाले स्पार्टन इंटरनेशनल से निवेशक और सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में जुड़े हैं और वह हेलमेट, ग्लव्स और लेग गार्ड के अलावा खेल के अन्य सामान से सुरक्षा में सुधार के लिए अपनी विशेषज्ञता मुहैया कराएंगे। तेंदुलकर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जैसा कि मैं इसे कहता हूं, जीवन की दूसरी पारी में, संन्यास लेने के बाद यह एक ऐसा मौका था जिसे मैं व्यवसाय के नजरिये से नहीं देख रहा था क्योंकि इस बार मेरा जुनून आगे था। मैं अगली पीढ़ियों के लिए कुछ करना चाहता था जहां वे सुरक्षित हों।’ घुटने के आपरेशन के बाद अब भी लड़खड़ाकर चल रहे 43 साल के तेंदुलकर ने कहा, ‘कुछ साल पहले मैं बाउंड्री के दूसरी तरफ था। अब मैं टीम स्पार्टन का हिस्सा हूं, जहां मैं खेल को कुछ वापस देने के लिए प्रतिबद्ध और प्रेरित हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है। खिलाड़ी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और हमारा ध्यान मुख्य रूप से इसी पर है। शानदार साझेदारी की यात्रा की सिर्फ शुरूआत हुई है।’ तेंदुलकर ने कहा कि कई मौके पर क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी के दौरान अंगुली में चोट लगी और उन्होंने एक नये विचार का संकेत दिया जो क्रिकेट ग्लव्स को बेहतर करेगा। उन्होंने कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है लेकिन जो मैं टीम स्पार्टन के साथ साझा करना चाहूंगा वह मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 25 साल का अनुभव है और हम क्रिकेट क्षेत्रों में बेहतर हो सकते हैं।

दुबई: भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चल रहा है लेकिन तीसरे स्थान पर चल रहे पाकिस्तान के पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उसे पीछे छोड़ने का मौका है। इस बीच भारत के रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में टॉप पर जबकि गेंदबाजी सूची में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। पाकिस्तान भारत से सिर्फ एक अंक पीछे हैं और अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज 2-1 या 3-1 से जीत लेता है तो भारत को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। भारत के 112 जबकि पाकिस्तान के 111 अंक हैं। भारत, पाकिस्तान और चौथे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के बीच काफी कम अंकों का अंतर है जिससे मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज से पहले कई रोचक परिदृश्य बन रहे हैं पाकिस्तान 2-1 या 3-1 के अंतर से जीत दर्ज करता है तो टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। वर्ष 2003 में आधिकारिक रैंकिंग शुरू होने के बाद पाकिस्तान सिर्फ एक बाद इस स्थान पर काबिज रहा है। पाकिस्तान के पास टॉस स्थान से ऑस्ट्रेलिया को हटाने का भी मौका होगा लेकिन इसके लिए उसे 3-0 या इससे बेहतर अंतर से जीत दर्ज की। इंग्लैंड पाकिस्तान से अभी तीन अंक पीछे है और अगर टीम 2-1 या 1-0 से जीत दर्ज करती है तो विरोधी टीम को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड 110 जबकि पाकिस्तान के 107 अंक हो जाएंगे। इंग्लैंड अगर 2-0 या 3-1 से जीत दर्ज करता है तो उसके भारत के बराबर 112 अंक हो जाएंगे।

किंगस्टन: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर के बाद आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे। वेस्टइंडीज के लिये 46 टेस्ट में 130 विकेट ले चुके टेलर ने अपने फैसले के बारे में बोर्ड को पहले ही सूचित कर दिया था लिहाजा भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये टीम में उनका चयन नहीं किया गया। टेलर ने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और आखिरी टेस्ट सीरीज इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा जब उन्होंने सबीना पार्क में 47 रन देकर छह विकेट लिये। उन्होंने चार बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट लिये। वहीं आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 रन बनाये थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख